TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

शादी के 15 दिन बाद बिजलीकर्मी महिला हेड कांस्टेबल के साथ फरार, SP तक पहुंची शिकायत

अलीगढ़ और बदायूं के बाद अब हापुड़ से अनोखी प्रेम कहानी सामने आई है। शादी के महज 15 दिन बाद बिजलीकर्मी अपनी प्रेमिका महिला कांस्टेबल संग फरार हो गया। पहली पत्नी ने एसपी से गुहार लगाई है।

अलीगढ़ की 'सास-दामाद' और बदायूं की 'समधी-समधन' की फरारी के बीच अब हापुड़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बिजलीकर्मी, एक महिला हेड कांस्टेबल के साथ फरार बताया जा रहा है। हैरानी की बात यह है कि बिजलीकर्मी की शादी को महज 15 दिन ही हुए थे। मामला अब एसपी तक पहुंच गया है। जानकारी के मुताबिक, मामला बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गजालपुर गांव का है। यहां के निवासी बिजलीकर्मी नवीन की शादी 16 फरवरी को हुई थी। आरोप है कि शादी के महज 15 दिन बाद ही नवीन ने पहले से शादीशुदा प्रेमिका और महिला हेड कांस्टेबल निर्मला से मंदिर में शादी कर ली और फरार हो गया। दूसरी शादी से पहले नवीन ने अपनी पहली पत्नी नेहा को तलाक भी नहीं दिया।

शादी से पहले से था निर्मला से संबंध

नवीन की पत्नी नेहा का आरोप है कि महिला कांस्टेबल से शादी करने के बाद नवीन ने उसे जान से मारने और फंसाने की धमकी दी। नेहा ने एसपी को दी गई शिकायत में कहा कि नवीन का निर्मला से पहले से ही संबंध था। जब नेहा को इसका पता चला और उसने विरोध किया, तब भी नवीन ने निर्मला से शादी कर ली।

दोनों को साथ रखने की बात, नहीं राजी हुई नेहा

मंदिर में नवीन और निर्मला की शादी कर ली, नेहा ने इसका विरोध किया। इसके बाद नवीन ने दोनों को साथ रखने की बात कही, लेकिन जब नेहा नहीं मानी तो उसके साथ मारपीट की गई। नेहा ने कहा कि नवीन ने धमकी देते हुए कहा कि "हम दोनों जहर खाकर जान दे देंगे और सबको फंसा देंगे।" यह भी पढ़ें : मिल गई समधी के साथ फरार समधन, रोते-रोते ट्रक ड्राइवर पति पर लगाए गंभीर आरोप मामला सामने आने के बाद एसपी ने महिला हेड कांस्टेबल निर्मला का ट्रांसफर कर दिया है। बाबूगढ़ थाने में बिजलीकर्मी नवीन और हेड कांस्टेबल निर्मला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


Topics: