Haldwani Violence Updates : उत्तराखंड के हल्द्वानी में स्थित बनभूलपुरा इलाके में एक अवैध मदरसे को ढहाने को लेकर हुई हिंसा में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 50 संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। बीते गुरुवार को भारी पुलिस बल के साथ अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया था जिसके बाद हिंसा भड़क गई थी। पुलिस का कहना है कि यह अभियान अदालत के आदेश पर चलाया गया था।
हल्द्वानी के दंगाइयों पर लगाया जाएगा NSA, मृतकों के नाम भी सामने आए
◆ डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा है कि कर्फ्यू लगाने से स्थिति काफी हद तक नियंत्रण में आ गई
◆ सीएम धामी ने किया हल्द्वानी का दौरा#Haldwani #NSA #Uttarakhand pic.twitter.com/trpXBLzR9I
— News24 (@news24tvchannel) February 9, 2024
छतों से की गई पत्थरबाजी, कई हुए थे घायल
अधिकारियों ने घटना को लेकर बताया कि अभियान के दौरान छतों से पत्थरबाजी की गई थी, जिसे लेकर माना जा रहा है कि पत्थर पहले से इकट्ठे कर लिए गए थे। इसके जवाब में पुलिस ने आंसू गैस का इस्तेमाल किया था। दोनों पक्षों के बीच हुई झड़प में 100 से अधिक सुरक्षा कर्मियों को चोट आई है। घायल होने वाले लोगों में कई प्रशासनिक अधिकारी, म्युनिसिपल कर्मचारी और पत्रकार भी शामिल हैं।
हल्द्वानी पहुंचे सीएम Pushkar Singh Dhami ने घायल लोगों से की मुलाकात#Haldwani #PushkarSinghDhami pic.twitter.com/V8VEujETcF
— News24 (@news24tvchannel) February 9, 2024
5000 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
अतिक्रमण विरोधी अभियान का विरोध करने वाले लोगों ने पुलिस स्टेशन को भी घेर लिया था और इसके बाहर खड़े वाहनों को आग के हवाले कर दिया था। पुलिस ने बताया कि इस हिंसा में कथित संलिप्तता को लेकर लगभग 50 लोगों को हिरासत में लिया गया है। इसके अलावा 5000 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। हालांकि, शुक्रवार और शनिवार को इलाके में हिंसा की कोई और जानकारी सामने नहीं आई है।
The Haldwani violence was not “Spontaneous” but “Pre-Planned”
Vandana Singh, DM of Nainital makes shocking revelations how the Muslim mob pelted stones, attacked police by petrol bombs and set their vehicles on fire.
Ravish & 786 others are now defending the same blood… pic.twitter.com/Z5KCEwpPD0
— BALA (@erbmjha) February 9, 2024
बनभूलपुरा क्षेत्र में अभी भी लगा हुआ कर्फ्यू
हिंसा के बाद इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया था। अब बाहरी इलाकों से इसे हटा दिया गया है, लेकिन बनभूलपुरा इलाके में अभी भी कर्फ्यू है। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए शहर में 1000 से ज्यादा पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया गया है ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे। पुलिस का कहना है कि प्रभावित इलाके की लगातार निगरानी की जा रही है और फिलहाल हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं।
He’s journalist Mukesh Saxena, he was injured in stone pelting by IsIamic mob in #haldwani.
He clearly says that the #HaldwaniViolence was pre-planned.
J!hadis were prepared for the attack & anybody calling it a reaction of police’s action against illegal encroachment is lie. pic.twitter.com/nf8qYlAdcr— Mr Sinha (@MrSinha_) February 9, 2024
ये भी पढ़ें: 2019 के बाद से कितनी बढ़ी मतदाताओं की संख्या?
ये भी पढ़ें: क्या पाकिस्तान को मिलेगा पहला निर्दलीय प्रधानमंत्री?
ये भी पढ़ें: आपने देखी पाकिस्तानी मिर्जापुर? वीडियो वायरल