---विज्ञापन---

सुहागरात की सेज पर टूटे नवविवाहिता के सपने, पहली रात के बाद ही आई तलाक की नौबत

Groom Found Importent: उत्तर प्रदेश के एटा में एक विवाहिता ने कोर्ट के आदेश पर अपने पति और दूसरे ससुराल वालों के खिलाफ धोखे में रखकर रिश्ता जोड़ने का केस दर्ज कराया है।

Edited By : Balraj Singh | Updated: Nov 3, 2023 23:03
Share :

एटा: उत्तर प्रदेश के एटा में नपुंसकता को छिपाकर शादी करने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि एक विवाहिता का नई जिंदगी का सपना पहली रात में ही टूट गया, जब फूलों सजी सेज पर वह ‘अपने’ का इंतजार कर रही थी और वह पास भी नहीं फटका। बात दुल्हन के कमरे से निकलकर दोनों परिवारों, डॉक्टर और फिर कोर्ट के रास्ते पुलिस तक पहुंच गई है। बहरहाल, नपुंसकता और नौकरी की बातों को छिपाकर शादी करने के मामले में पुलिस ने आगे की तफ्तीश शुरू कर दी है।

शादी के वक्त बैंक की नौकरी बताई थी दूल्हे की

वाकया जिले के मिरहची थाना क्षेत्र का है। कोर्ट का आदेश लेकर केस दर्ज कराने वाली एक युवती ने बताया कि उसकी शादी 11 जून 2022 को बुलंदशहर जिले के एक गांव में हुई थी। पति एक बैंक में नौकरी करता बताया गया। सुहागरात में पति ने उसे बहुत निराश किया। न उसने खुद कोई पहल की और न ही उसके प्रणयसंबंध पर कोई जवाब दिया, बस मुंह छिपाकर पड़ा रहा। पता चला कि वह नपुंसक था और नौकरी की बात भी झूठी थी। इन बातों को छिपाकर शादी करने की साजिश में उसका पूरा परिवार शामिल था। युवती ने फोन करके इस बारे में अपनी मां को बताया तो अगले दिन उसका पिता और दूसरे रिश्तेदार उसके ससुराल पहुंच गए।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: बेटी के कमरे में हो रही थी हलचल, घरवालों ने प्रेमी संग ऐसी हालत में देखा तो खो बैठै आपा, फिर हुआ कुछ ऐसा…

शिकायतकर्ता युवती के मुताबिक पंचायत में उसके ससुराल वालों ने उसके पति का इलाज कराने की बात कही। इलाज चला और करीब दो महीने बाद जब वह दोबारा ससुराल पहुंची तो भी कोई फायदा नहीं हुआ। इसके बाद मायके वालों ने धोखे से शादी कराने का हवाला देते हुए उस वक्त दिया गया करीब 6 लाख रुपए नकद और लगभग 4 लाख का सामान वापस लौटाने के लिए कहा तो उससे इनकार करते हुए ससुराल वालों ने धमकी देना शुरू कर दिया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: होटल में अधेड़ उम्र के लोगों को तभी मिलेगा कमरा जब पूरी करेंगे यह शर्त, पुलिस के सहयोग में आया ‘ओयो’

शिकायतकर्ता की मानें तो इस बारे में शिकायत दिए जाने के बाद संबंधित पुलिस ने भी कोई कार्रवाई नहीं की। अब परिवार जन इस मामले को लेकर कोर्ट की शरण में पहुंच गए तो कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। उधर, इस बारे में थाना प्रभारी सुभाष बाबू ने बताया कि झूठ की बुनियाद पर वैवाहिक संबंध खड़े करने के मामले में पुलिस ने विवाहिता की शिकायत के आधार पर उसके पति समेत 6 ससुराल जनों के खिलाफ दहेज और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी है।

HISTORY

Edited By

Balraj Singh

First published on: Nov 03, 2023 10:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें