---विज्ञापन---

कैब में सफर करने वाले हो जाए सावधान! नए तरीके से अब बदमाश कर रहे हैं लूट

Noida Crime : नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अनजान लोगों से लिफ्ट लेने से पहले सतर्कता बरतना जरूरी है। दोनों शहरों में लिफ्ट के बहाने कार में बिठाकर लोगों को लूटने वाला गैंग सक्रिय है। पिछले दिनों नोएडा में कार्यरत के एक कर्मचारी को इस गैंग ने लूटपाट का शिकार बनाया था। यह गैंग यूपीआई […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Aug 7, 2023 16:11
Share :
Greater Noida police arrested two people
Greater Noida police arrested two people

Noida Crime : नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अनजान लोगों से लिफ्ट लेने से पहले सतर्कता बरतना जरूरी है। दोनों शहरों में लिफ्ट के बहाने कार में बिठाकर लोगों को लूटने वाला गैंग सक्रिय है। पिछले दिनों नोएडा में कार्यरत के एक कर्मचारी को इस गैंग ने लूटपाट का शिकार बनाया था। यह गैंग यूपीआई के जरिये भी यात्रियों से पैसे निकलवा लेता था। वहीं, शिकायत मिलने पर गौतमबुद्धनगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्रेटर नोएडा के दादरी इलाके में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। ये बदमाश कार में यात्रियों को लिफ्ट देकर लूटपाट करते थे। शिकायत मिलने के बाद रविवार को पुलिस मुठभेड़ के बाद इन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया।

दोनों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गोली भी लगी थी। जिसके बाद इन्हें पुलिस ने धर दबोचा। इनके पास से पुलिस ने 32 हजार रुपये नकद के अलावा वारदात में इस्तेमाल कार, तमंचा और कारतूस भी बरामद किया गया है। इन आरोपियों ने 30 जुलाई को उत्तर प्रदेश के फर्रखाबाद जाने वाले युवक को लिफ्ट देकर लूटपाट की थी। इसको लेकर पुलिस के पास शिकायत भी आई थी, जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तारी की यह कार्रवाई की।

---विज्ञापन---

पुलिस पर की थी फायरिंग

गिरफ्तारी के बाबत एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि थाना दादरी पुलिस सूचना के आधार पर गश्त कर रही थी। इसी बीच दो बदमाश आई-10 गाड़ी से आते दिखे। जब पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। वहीं, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों घायल हो गए। इस मामले में शिकायत लूटे गए व्यक्ति के एक दोस्त ने दर्ज कराई थी, जिसकी पहचान आकाश कुमार के रूप में हुई है।

पीड़ित की शिकायत के आधार पर हुई कार्रवाई

नोएडा की एक मोबाइल विनिर्माण कंपनी में काम करने वाला आकाश 30 जुलाई को अपने गृह नगर अमेठी कोहना गांव जा रहा था। इसके लिए वह सुबह 7 बजे दादरी बस स्टॉप पर बस का इंतजार कर रहा था। इस दौरान एक कैब उसके सामने रुकी और ड्राइवर ने उसे सवारी की पेशकश की।  उसी दौरान वहां बस स्टॉप पर इंतजार कर रहे दो लोग आए और साथ चलने का ऑफर दिया।

---विज्ञापन---

लूट के बाद कार से फेंक दिया बाहर

आकाश के अनुसार, वह कार में बैठ गया और कुछ देर बाद दो सह-यात्रियों और ड्राइवर ने उनके साथ मारपीट की और उनका मोबाइल फोन और 20,000 रुपये छीन लिए। इतना ही नहीं, उन्होंने बंदूक की नोक पर उसे अपना यूपीआई आईडी पासवर्ड बताने के लिए मजबूर किया और उसके पैसे करीब 45000 रुपये ट्रांसफर कर लिए।  इसके बाद दादरी टोल प्लाजा पार करते ही उसे चलती कार से बाहर फेंक दिया और घटनास्थल से भाग गए।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Aug 07, 2023 07:57 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.