---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Good News: ग्रेटर नोएडा डिपो से बोड़ाकी मेट्रो रूट को केंद्र सरकार की हरी झंडी, ये होंगे मेट्रो स्टेशन

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में रहने वाले लाखों लोगों को केंद्र सरकार ने खुशखबरी दी है। नोएडा मेट्रो रेल काॅरपोरेशन (NMRC) के ग्रेटर नोएडा डिपो से बोड़ाकी मेट्रो रूट को हरी झंडी मिल गई है। बोड़ाकी तक मेट्रो जाने से लोगों को सुविधा होगी।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Jul 24, 2025 18:39

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में रहने वाले लाखों लोगों को केंद्र सरकार ने खुशखबरी दी है। नोएडा मेट्रो रेल काॅरपोरेशन (NMRC) के ग्रेटर नोएडा डिपो से बोड़ाकी मेट्रो रूट को हरी झंडी मिल गई है। बोड़ाकी तक मेट्रो जाने से लोगों को सुविधा होगी। यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर का बोड़ाकी रेलवे स्टेशन बन रहा है। यह मेट्रो रूट 2.6 किलोमीटर लंबा होगा। इसके निर्माण में 416 करोड़ का बजट खर्च होगा। डिपो से बोड़ाकी तक दो नए मेट्रो स्टेशन बनेंगे। इनके नाम जुनपत व बोड़ाकी होंगे। इनके बनने से नोएडा एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी।

लंबे समय से थी मांग

पूर्व में एनएमआरसी द्वारा नोएडा से ग्रेटर नोएडा के लिए जो मेट्रो रूट संचालित किया गया उसको डिपो तक सीमित रखा गया, जबकि बोड़ाकी में अंतरराष्ट्रीय स्तर का रेलवे स्टेशन बना रहा है। यहां एक छत के नीचे से रेल, मेट्रो व बस की सुविधा उपलब्ध होगी। ऐसे में बोड़ाकी तक मेट्रो का होना बेहद जरूरी था। केंद्र सरकार ने इस बात को समझते हुए बोड़ाकी तक मेट्रो रूट को हरी झंडी दे दी है।

---विज्ञापन---

मल्टी माॅडल हब के रूप में विकसित हो रहा बोड़ाकी

बोड़ाकी रेलवे स्टेशन को बोड़ाकी टर्मिनल के नाम से भी जाना जाएगा। इसका मल्टी माॅडल हब के रूप में विकसित किया जा रहा है। यहां से ट्रांसपोर्ट की हर तरह की सुविधा उपलब्ध होगी। आने वाले समय में बोड़ाकी को सीधे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जोड़ने की भी योजना है। जेवर में बन रहे नोएडा एयरपोर्ट को कनेक्टिविटी के माध्यत से उच्च स्तर का बनाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: Greater Noida News: नोएडा एयरपोर्ट के पास बनेगा एग्री एक्सपोर्ट हब, विदेश पहुंचेंगे यूपी के कृषि उत्पाद

---विज्ञापन---

4 महीने का लगेगा समय

एनएमआरसी के कार्यकारी निदेश महेंद्र प्रसाद ने बताया कि योजना को लागू होने में 4 से 6 महीने का समय लग सकता है। निर्माण कार्य पूरा होने में लगभग 3 वर्ष का समय लगेगा। परियोजना पर कुल 416.34 करोड़ रुपये खर्च आने का अनुमान है। इसमें से 20 प्रतिशत लागत भारत सरकार, 20 प्रतिशत राज्य सरकार और शेष 60 प्रतिशत राशि एनएमआरसी द्वारा वहन की जाएगी।

60 हजार यात्री करेंगे सफर

वर्ष 2031 तक इस रूट पर प्रतिदिन करीब 60 हजार यात्रियों की राइडरशिप का अनुमान है। इस परियोजना से न सिर्फ क्षेत्र को बेहतर परिवहन सुविधा मिलेगी बल्कि ग्रेटर नोएडा के विकास को भी नई गति मिलेगी।

ये भी पढ़ें: Greater Noida News: यमुना सिटी में जापानी और कोरियन सिटी बसाने की तैयारी तेज, 4 हजार हेक्टेयर का बनेगा लैंडबैंक

 

First published on: Jul 24, 2025 05:42 PM