---विज्ञापन---

ठुकरा के मेरा प्यार मेरा इंतकाम..शादी से इनकार पर युवती की दर्दनाक मौत, गोरखपुर का केस

Lover Crushed Girl With Car: उत्तरप्रदेश के गोरखपुर में एक युवक ने अपनी कार से युवती को कुचल दिया। युवक ने पुलिस को बताया कि युवती ने उससे शादी करने से इंकार कर दिया था। युवक कुशीनगर का रहने वाला है।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Sep 20, 2024 10:49
Share :
Lover Crushed Girl With Car Gorakhpur
Lover Crushed Girl With Car Gorakhpur

Gorakhpur Crime News: यूपी के गोरखपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक काॅलेज की छात्रा को कार सवार युवक ने कुचल दिया। हादसे में छात्रा की मौत हो गई है। वहीं पुलिस ने आरोपी युवक को अरेस्ट कर लिया है। वारदात के बाद कार डिवाइडर से जा टकराई। मामला गोरखपुर के गीड़ा थानाक्षेत्र के बरहुआ की है।

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह उस लड़की से शादी करना चाहता था लेकिन उसकी 3 महीने बाद किसी ओर से शादी होने वाली थी। इस बात से आरोपी नाराज था और उसने काॅलेज जाने के लिए बस स्टाॅप पर खड़ी छात्रा की की कार से कुचलकर जान ले ली। आरोपी युवक की पहचान प्रिंस यादव के तौर पर हुई है।

---विज्ञापन---

डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हुई कार

वारदात के बाद आरोपी की कार डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में वह चोटिल भी हो गया। आरोपी प्रिंस यादव कुशीनगर जिले के सुकरौली का रहने वाला है। उसका छात्रा के गांव में ननिहाल है। ऐसे में ननिहाल के बहाने ही वह छात्रा के गांव आता था।

ये भी पढ़ेंः ट्रैक पर लोहे का खंभा…ट्रेन हादसे की साजिश! रेलवे में हड़कंप मचा; देहरादून से काठगोदाम जा रही थी एक्सप्रेस

---विज्ञापन---

युवती से शादी करना चाहता था आरोपी

आरोपी युवक ने पूछताछ में बताया कि वह युवती से शादी करना चाहता था। इसके लिए उसने लड़की से बात भी की लेकिन उसने शादी करने से इंकार कर दिया। फिलहाल मृतका के परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे अरेस्ट कर लिया गया है।

ये भी पढ़ेंः 500KM स्पीड वाला तूफान आएगा; माइनस में तापमान जाएगा, 2 घंटे में 70MM बारिश होने का अनुमान

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Sep 20, 2024 10:49 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें