TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

मां को नींद की गोलियां दे बॉयफ्रेंड से घंटों बातें करती थी बेटी, लखनऊ में खुलासा

UP Crime News: यूपी के लखनऊ में एक 15 साल की बच्ची पिछले 3 महीने से रोज अपनी मां को नींद की गोलियां खिला रही थी। इसके बाद बाॅयफ्रेंड के साथ घूमने के लिए निकल जाती थी, गोलियों के हैवी डोज से जब मां बीमार हो गई तो मामले का खुलासा हुआ।

Lucknow Crime News
Lucknow News: यूपी की राजधानी लखनऊ से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 15 साल की बच्ची पिछले तीन महीने से अपनी मां को नींद की गोलियां दे रही थी। इसके बाद इंस्टाग्राम पर बाॅयफ्रेंड से रात में घंटों तक बात करती थी। कभी-कभी तो बच्ची बाॅयफ्रेंड के साथ घूमने के लिए चली जाती थी। लगातार नींद की गोलियां देने से मां की तबियत बिगड़ गई, इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ। मामला लखनऊ के कृष्णानगर का है। यहां 15 साल की बच्ची पिछले 3 महीने से लगातार मां को नींद की गोलियां दे रही थी। बच्ची रोजाना मां को सुलाने के लिए 3-4 गोलियां खाने-पीने में घोलकर दे रही थी। हैवी डोज के कारण मां की तबियत अचानक बिगड़ गई। इसके बाद डाॅक्टर के पास गई तो जांच में सामने आया कि पिछले कुछ महीनों से उन्हें नींद की गोलियों का हैवी डोज दिया जा रहा था।

ऐसे हुआ खुलासा

घर आने के बाद जब परिवार वालों ने बच्ची से पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ। उसने नींद की गोलियां देने की बात कबूल कर ली। परिवार को बच्ची के पास से नींद की गोलियों के अलावा एक जहर की शीशी भी मिली है। बच्ची ने बताया कि ये दोनों चीजें उसके दोस्त ने दी थी। बच्ची स्कूल आते-जाते अपने बाॅयफ्रेंड रोजाना बात किया करती थी। एक दिन मां ने बच्ची से मोबाइल पकड़ लिया। ये भी पढ़ेंः UP में नये साल पर फिर बिगड़ेगा मौसम, 60 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट, बिहार में शीतलहर की चेतावनी

मां को निपटाने की बना ली थी रणनीति

बेटी प्यार में इतना अंधी हो चुकी थी कि उसने बाॅयफ्रेंड के साथ मिलकर मां को निपटाने की रणनीति भी बना ली थी। इसके लिए उसने नींद की गोलियां मंगवाई थी, हालांकि बाद में उसका मन बदल गया। बच्ची रोजाना मां को खाने में नींद की गोली मिलाकर देती थी। इसके बाद जब मां आाराम से सो जाती थी, तो बेटी का ड्रामा शुरू हो जाता। बच्ची के सो जाने के बाद वह रोजाना बाॅयफ्रेंड से घंटों-घंटों तक बातें करती थी। मामले का खुलासा होने के बाद परिवार ने बच्ची को काउंसलिंग के लिए शेल्टर होम भेजा है। ये भी पढ़ेंः Video: गोरखपुर में चलती बाइक पर कैसे गिरा हाईटेंशन तार? ग्रामीणों ने बताई ये वजह


Topics:

---विज्ञापन---