---विज्ञापन---

सुधाकर को मिला ‘सैफई का पूरा प्यार, इन 3 बड़े कारण से जीती घोसी की गद्दी

Ghosi Bypoll Results 3 Big Reasons For Victory of SP’s Sudhakar Singh Chauhan: अशोक कुमारः उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह चौहान ने भारी मतों से जीत हासिल की है। ये जीत आसान नहीं थी, क्योंकि सुधाकर के सामने पूर्व में विधायक रहे दारा सिंह चौहान थे। […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Sep 8, 2023 18:48
Share :
Ghosi Bypoll Results, Sudhakar Singh Chauhan

Ghosi Bypoll Results 3 Big Reasons For Victory of SP’s Sudhakar Singh Chauhan: अशोक कुमारः उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह चौहान ने भारी मतों से जीत हासिल की है। ये जीत आसान नहीं थी, क्योंकि सुधाकर के सामने पूर्व में विधायक रहे दारा सिंह चौहान थे। सपा से भाजपा में जाने पर सत्ता पक्ष का दारा सिंह को साथ था। लेकिन इन पांच बड़े कारणों ने सुधाकर के सिर जीत का ताज सजा दिया।

काम आया I.N.D.I.A का समर्थन

सपा प्रत्याशी की जीत के भी कई प्रमुख कारण सामने आए हैं। सबसे पहला कारण तो ये है कि सपा ने स्थानीय प्रत्याशी को पार्टी का उम्मीदवार बनाया, जिसके कारण सुधाकर सिंह चौहान का काफी अच्छा समर्थन मिला। अखिलेश का इंडिया गठबंधन और पीडीए का प्रयोग भी काफी हद तक सफल रहा है। I.N.D.I.A के बाकी घटक दलों ने भी सपा प्रत्याशी को अपना समर्थन दिया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ेंः भाजपा से सपा, फिर सपा से भाजपा…, घोसी में दारा सिंह चौहान की हार के ये हैं 5 बड़े कारण

अंसारी परिवार का ऐसे मिला समर्थन

सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह चौहान को अल्पसंख्यक यानी खास तौर पर मुस्लिम वोटरों का भी साथ मिला। बताया जाता है कि यहां मुख्तार अंसारी का काफी प्रभाव है। अंदरखाने अंसारी परिवार ने सपा प्रत्याशी का समर्थन दिया। लिहाजा सपा प्रत्याशी को काफी संख्या में मुस्लिम वोट मिले।

---विज्ञापन---

सुधाकर के साथ खड़ा रहा सैफई परिवार

सुधाकर सिंह चौहान की जीत का एक सबसे महत्वपूर्ण कारण सपा परिवार का एकजुट होना भी है। सुधाकर के समर्थन में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, चाचा शिवपाल यादव और रामगोपाल यादव ने जमकर प्रचार किया। उधर, ये भी माना जा रहा है कि भाजपा की ओर से चुनाव प्रचार में देरी की गई थी, जिसका असर दारा सिंह चौहान की हार के साथ देखने को मिला।

उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Sep 08, 2023 06:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें