---विज्ञापन---

छी!! मूत्र मिलाकर गूंथा आटा, नौकरानी की शर्मनाक हरकत का वीडियो वायरल

UP Ghaziabad Video Viral: घर में नौकर या नौकरानी रखने से पहले उसके बारे में जांच पड़ताल करने की सलाह दी जाती है। काम पर रखने के बाद भी उनके कामकाज करने के तरीके को लेकर उन पर नजर रखनी पड़ती है। अब एक और मामले में नौकर-नौकरानियों पर नजर रखने की जरूरत है।

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Oct 16, 2024 13:23
Share :
Ghaziabad Maid Video Viral
रसोई में मूथ मिलाकर आटा गूंथती नौकरानी।

Maid Kneading Dough Mixed With Urine: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक नौकरानी की गंदी और शर्मनाक का वीडियो वायरल हुआ है। क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र की घटना है। एक महिला ने अपनी नौकरानी पर मूत्र मिलाकर आटा गूंथने और उसकी रोटियां बनाकर खिलाने का आरोप लगाया है। मालकिन द्वारा नौकरानी की इस हरकत का वीडियो बनाया गया, जो उसने पुलिस को भी सौंपा। लिखित शिकायत और वीडियो के आधार पर नौकरानी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। ACP वेव सिटी लिपि नगायच ने मामले की पुष्टि की और मीडिया को भी मामले की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। नौकरानी से पूछताछ करके उसका पक्ष जाना जाएगा और देखा जाएगा कि आरोपों में सच्चाई कितनी है? इसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।

 

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by purvanchal (@purvanchal51)

किचन में मोबाइल छिपाकर बनाया वीडियो

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पीड़िता ने पुलिस को मामले की लिखित शिकायत दी है। इसमें पीड़िता ने बताया है कि उसने नौकरानी रखी हुई है। उसका नाम रीना है। वह करीब 8 साल उसके घर में खाना बनाने, साफ-सफाई करने का काम कर रही है, लेकिन अब उसमें काफी बदलाव आ गया था। उसकी हरकतें अजीबोगरीब थीं। शक होने पर उसने रसोई में मोबाइल वीडियो छिपाकर उसकी रिकॉर्डिंग की। वीडियो देखकर उसके होश उड़ गए, क्योंकि उसने एक बर्तन में मूत्र त्यागा था। यह देखते ही उसका मन खराब हो गया, लेकिन उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई, जब उसने वीडियो में देखा कि नौकरानी अपने मूत्र से ही आटा गूंथा और उसकी रोटियां बनाई। वीडियो देखकर जब उसने नौकरानी से उसकी हरकत के बारे में पूछा तो वह भड़क गई और बातों में घुमाकर बरगलाने लगी।

 

ये भी पढ़ें:Video: ऐसे भी आ जाती है मौत! सूरत में ट्रेडमिल पर दौड़ते-दौड़ते गिरा व्यापारी

रोटियां खाकर बीमार हो रहे थे पीड़िता के परिजन

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके परिवार के लोगों को पिछले काफी समय से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। एक सदस्य का लिवर की बीमारी हो गई। इसलिए उसे शक हुआ कि कहीं नौकरानी की हरकत की वजह से तो नहीं फैल रही बीमारी। उसने नौकरानी की हरकत परिजनों को बताई और फिर पुलिस के पास जाने का फैसला लिया। अब पुलिस इंसाफ करे और नौकरानी को उसकी हरकत की सजा दे, क्योंकि अगर वह पकड़ी न जाती तो परिवार की जान खतरे में पढ़ सकती थी।

ये भी पढ़ें: प्राइवेट रूम, जिम और आलीशान होटल जैसा व्यू…दुनिया के पहले कमर्शियल स्पेस स्टेशन का डिजाइन वायरल

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Oct 16, 2024 10:41 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें