TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

गैंगस्टर Atiq Ahmed का करीबी मुठभेड़ में घायल, उमेश पाल हत्याकांड में नामजद, जानें क्या आरोप लगे?

Gangster Nafees Encounter: बसपा विधायक मर्डर केस के मुख्य आरोपी उमेश पाल हत्याकांड में नाजमद नफीस को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया, जानिए मामला।

Nafees Encounter
अशोक तिवारी, लखनऊ Umesh Pal Murder Accused Nafees Encounter: उत्तर प्रदेश के कुख्यात गैंगस्टर अतीक अहमद के करीब नफीस को पुलिस ने बुधवार देररात गिरफ्तार कर लिया। बिरयानी आउटलेट का संचालक नफीस प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी है। उस पर हत्याकांड के शूटरों को कार मुहैया कराने का आरोप है। उमेश को मारने के लिए शूटर जिस क्रेटा कार से आए थे, वह नफीस की थी। नफीस बुधवार देररात नवाबगंज के आनापुर में पुलिस से मुठभेड़ में नफीस के बाएं पैर में गोली लगी। इस दौरान पुलिस ने उसे दबोच लिया। उसे SRN अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं नफीस का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। नफीस पर प्रयागराज पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित कर रखा था। नफीस के प्रयागराज में नफीस बिरयानी नाम से कई आउटलेट हैं।  

दोस्त के साथ बाइक पर आ रहा था प्रयागराज

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 2 दिन पहले नफीस दिल्ली में था। उसकी लोकेशन वहां मिली तो जांच में पता चला कि वह 5 स्टार होटल में ठहरा हुआ था। उसकी तस्वीरें भी पुलिस को मिलीं। एक तस्वीर में वह होटल में और दूसरी में वह बस में बैठा दिखा। इसके बाद बुधवार रात 11 बजे के करीब पुलिस टीम प्रयागराज-प्रतापगढ़ सीमा पर नवाबगंज के आनापुर में गश्त कर रही थी कि बाइक पर 2 युवक नजर आए। रुकने का इशारा करने पर वे भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे वे दोनों नीचे गिर गए। उन्होंने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली युवक के पैर में लगी और वह गिर गया। दूसरा युवक बाइक लेकर भाग गया। पुलिस ने जख्मी बदमाश को पकड़ा तो उससे एक पिस्टल, 2 कारतूस बरामद हुए। वहीं उसकी पहचान भी पता चली।

अतीक के भाई अशरफ का करीबी दोस्त था नफीस

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्राथमिक पूछताछ में घायल ने अपना नाम नफीस बताया, जो जांच करने पर उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी निकला। DCP गंगानगर अभिषेक भारती ने बताया कि नफीस गैंगस्टर अतीक अहमद के छोटे भाई अशरफ का जिगरी दोस्त है। अशरफ ने ही नफीस को आउटलेट खोलने के लिए सिविल लाइंस में जगह उपलब्ध कराई थी। नफीस ने अपनी कार रुखसार नामक शख्स के नाम ट्रांसफर की थी, लेकिन नफीस और अशरफ अकसर उसे इस्तेमाल करते थे। ऐसे में नफीस पुलिस को हाथ लग गया, अब प्रयागराज पुलिस को नफीस के साथी रुखसार की तलाश है। वहीं पुलिस के अनुसार, अशरफ ने नफीस के जरिए अपने परिवार की काली कमाई का बड़ा हिस्सा अलग-अलग बिजनेस में इन्वेस्ट किया। इसके बदले में अशरफ नफीस और उसके परिवार की आर्थिक मदद करता था। लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel

उमेश बसपा विधायक मर्डर केस का गवाह था

गौरतलब है कि उमेश पाल की 24 फरवरी 2023 को गोलियां मारकार हत्या कर दी गई थी। वह बहुजन समाज पार्टी के विधायक राजू पाल मर्डर केस का मुख्य गवाह था, लेकिन वह आरोपियों के निशाने पर था। 24 फरवरी को उमेश घर से निकला तो बदमाशों ने उसे घेर लिया। वह अपनी कार से उतरकर घर की ओर भागा तो बदमाशों ने उस पर बम फेंका। इससे वह गंभीर घायल हो गया। उसके गनर भी घायल हुए। तीनों को उपचार के लिए स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उपचार के दौरान तीनों ने दम तोड़ दिया। मामले में अतीक अहमद का नाम आया। उस पर और अशरफ पर उमेश पाल को मारने की साजिश रचने के आरोप लगे। पुलिस ने उमेश की पत्नी जया पाल की शिकायत पर अतीक अहमद, अशरफ अहमद, शाइस्ता, असद के, शूटर अरमान, गुलाम, गुड्डू मुस्लिम और साबिर के खिलाफ केस दर्ज किया। अतीक और अशरफ समेत 6 आरोपी मारे जा चुके हैं। शाइस्ता और गुड्डू मुस्लिम की पुलिस को तलाश है।


Topics:

---विज्ञापन---