TrendingVenezuelaTrumpSupreme Court

---विज्ञापन---

लखनऊ की लुलु हाइपर मार्केट सील, 7 मॉल पर हुई थी FSDA की रेड, KFC पर भी कार्रवाई

Lulu Hypermarket Seal: उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े मॉल लुलु हाइपरमार्केट को सील कर दिया गया है. मॉल में FSDA की छापेमारी हुई थी, जिसमें प्रोडक्ट्स की एक्सपायरी डेट में गड़बड़ी मिलने पर मॉल के खिलाफ एक्शन लिया गया. मॉल के एक आउटलेट को भी बंद कराया गया है, वहीं एक अन्य मॉल में खुले KFC के आउटलेट को भी बंद रखने का निर्देश दिया गया है.

मानकों की जांच करने के लिए FSDA ने छापेमारी की है.

FSDA Raid in Lucknow: खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FDSA) की टीम ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ में बड़ा एक्शन लिया है. प्रशासन ने लखनऊ के 7 मॉल में छापेमारी करके कार्रवाई की है. करीब 14 टीमों ने सातों मॉल में 61 ठिकानों पर रेड मारी और कार्रवाई की. जांच में 3 मॉल में खामियां पाई गईं, जिनमें से लुलु हाइपर मार्केट को सील कर दिया गया है. वहीं KFC को कमियों में सुधार होने से काम पूरी तरह बंद रखने का आदेश दिया गया है.

यह भी पढ़ें: BHU कैंपस बना जंग का मैदान, 3 घंटे तक भयंकर पत्थरबाजी, मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस

---विज्ञापन---

मैन्युफैक्चरिंग डेट में गड़बड़ी का मामला

FDSA की जांच में लुलु हाइपरमार्केट में मैन्युफैक्चरिंग डेट में गड़बड़ी मिली है. मार्केट का लाइसेंस भी प्रशासन की ओर से तय मानकों के अनुसार नहीं मिला, इसलिए मार्केट को तुरंत मौके पर ही बंद करा दिया गया. प्रशासन का कहना है कि मार्केट में जो प्रोडक्ट सेल किए जा रहे हैं, उनकी एक्सपायरी डेट आगे बढ़ाकर ग्राहकों के साथ हेरा-फेरी की जा रही थी.

---विज्ञापन---

FSDA की टीम ने बताया कि लखनऊ के सबसे बड़े मॉल के खिलाफ अनियमितताओं के कारण ही एक्शन लिया गया. साथ ही सुधार करने की चेतावनी दी है. FSDA की टीम ने लुलु हाइपरमॉर्केट के 'डबरू द चाप' आउटलेट पर भी एक्शन लिया है, क्योंकि आउटलेट जांच टीम को लाइसेंस नहीं दिखा पाया. इसलिए आउटलेट को भी तत्काल मौके पर ही सील कर दिया गया.

यह भी पढ़ें: सीएम योगी की सुरक्षा में बड़ी चूक, वाराणसी में कार्यक्रम के दौरान मंच तक पहुंचा युवक

KFC के खिलाफ इसलिए हुई कार्रवाई

FSDA की टीम ने सिनेपॉलिस मॉल में छापेमारी की थी, जहां खुले KFC के आउटलेट को बंद कराया गया है, क्योंकि आउटलेट के अंदर साफ-सफाई नहीं थी, इसलिए साफ-सफाई होने तक आउटलेट को बंद रखने का निर्देश दिया गया है. बाकी 58 आउटलेट्स में भी खामियां मिली हैं, लेकिन वे मामूली हैं, जिसके चलते प्रशासन ने उन्हें खामियों में सुधार का नोटिस दिया है

बता दें कि FSDA की छापेमारी प्रशासन आयुक्त डॉ. रोशन जैकब के नेतृत्व में हुई.


Topics:

---विज्ञापन---