TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

सपनों का आशियाना बना राख, बर्बादी देख बिलखते रहे परिवार, जानें आग की लपटों ने कहां मचाया तांडव

Fire burnt many huts in Ballia: उत्तर प्रदेश के बलिया में 15 से 20 झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। माता-पिता से लेकर बच्चे बिलखते रहे लेकिन आग नहीं बुझी। 2 घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। जानें हादसे के पीछे का सच क्या है?

Fire burnt many huts in Ballia
Fire burnt many huts in Ballia: एक गरीब आदमी के लिए अपने परिवार का पेट पालने और उन्हें अच्छा जीवन देने में पूरी जिंदगी निकल जाती है। वे घर तो खरीद नहीं पाते लेकिन झोपड़ी को ही अपना घर बना लेते हैं। एक-एक तिनका जोड़कर वह झोपड़ी उनके लिए मानो महल जैसी हो जाती है लेकिन क्या हो अगर वही झोपड़ी उनकी आंखों के सामने धू-धूकर जल रही हो? ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के बलिया के खेजरी थाना क्षेत्र के अजनेर गांव से सामने आया, जहां देखते-ही-देखते 15 से 20 झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। जानें हादसे के पीछे का सच क्या है?

भैंस और बकरियां भी आग की चपेट में आईं

आपको बता दें कि झोपड़ी में बंधे बेजुबान भी आग का शिकार हो गए। एक भैंस और चार बकरियां आग की चपेट में आ गईं। इसके साथ-साथ तीन बाइक सहित आधा दर्जन साइकिल भी जलकर राख हो गईं। घर का पूरा सामान जल गया। हालांकि, काफी जद्दोजहद के बाद गांव वालों ने आग पर काबू पा लिया।

कैसे लगी आग?

एक मीडिया चैनल से की गई बातचीत के दौरान गांव वालों ने बताया कि अज्ञात कारणों से अचानक गांव में भयानक आग लग गई, जिसमें आंखों के सामने सब कुछ जल गया। गांव वालों ने बताया कि उन्होंने काफी प्रयास किए गए लेकिन जब तक आग बुझती तब तक सब कुछ राख हो गया था। लगभग 2 घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग बुझाने पहुंची।

बच्चों की परीक्षा सर पर

बीए फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रही सुमन नाम की लड़की ने रोते हुए बताया कि ये उन लोगों का आशियाना था। सब जलकर राख हो गया है। पढ़ने का जो सामान था वह भी जल गया। अगले महीने उनकी परीक्षा होने वाली है। उससे पहले यह बड़ी मुसीबत उनपर पहाड़ बनकर टूट पड़ी है। यह भी पढ़ें: पत्नी के प्रेमी को बहाने से बुलाया, फिर बीच बाजार चला दी गोली


Topics:

---विज्ञापन---