---विज्ञापन---

‘7 दिन में जिंदा कर दूंगा’…गले पर पैर रख साधना का नाटक, तांत्रिक ने महिला को पीट-पीटकर मार डाला

Etawah woman murder case: उत्तर प्रदेश के इटावा में एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है। महिला को तांत्रिक ने मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद परिवार को कहा कि इसे फ्रीजर में रख दो। जिसके बाद वहां से फरार हो गया। महिला का शव रख परिवार बैठ भी गया। लेकिन बाद में पुलिस को सूचना दे दी।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Oct 23, 2023 13:05
Share :
Etawah Murder Case, Uttar Pradesh News

Etawah woman murder case: उत्तर प्रदेश के इटावा में तांत्रिक ने महिला को मौत के घाट उतार दिया। तांत्रिक ने साधना का नाटक करते हुए महिला के गले पर पैर रखा। इसके बाद महिला सह नहीं सकी और बेहोश हो गई। जिसके बाद आरोपी ने उसे पाइप से पीटना शुरू कर दिया। महिला की मौत हो गई। तांत्रिक ने परिवार से कहा कि इसका शव फ्रीजर में रख दो। 7 दिन में जिंदा कर देगा। बाद में मौके से फरार हो गया।

हम लोग तांत्रिक की बातों में आ गए

तांत्रिक की बातों में परिवार के लोग आ गए। जिसके बाद वे महिला की बॉडी के साथ घर में कैद रहे। बाद में परिजनों को लगा कि महिला जिंदा नहीं हो सकती। फिर पुलिस को सूचना देकर बुलाया गया। एक बार तो मौके पर पहुंची पुलिस के भी होश उड़ गए। फोरेंसिक टीम की ओर से भी मामले में सबूत जुटाए गए हैं। कोतवाली क्षेत्र के पथवारिया मोहल्ले में मामला सामने आया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें-‘लोगों को गोली मारने वाला मेंटली ठीक!’ चार्जशीट में खुलासा; आखिर किस बात पर चलती ट्रेन में किया था 4 लोगों का मर्डर?

मृतका की पहचान 40 साल की प्रिया सक्सेना के तौर पर हुई है। जो रिटायर्ड टीचर सुरेश सक्सेना की बेटी थी। सुरेश और उसकी पत्नी रानी ने पुलिस को अपनी बेटी की मौत के बारे में बताया था। महिला की हत्या की सूचना के बाद नायब तहसीलदार भी पहुंचे। मौके पर पुलिस को तंत्र-मंत्र का सामान मिला। प्रिया के माता-पिता ने पाइप पुलिस को दे दिया है। जिससे मर्डर किया गया।

---विज्ञापन---

तेरी बेटी पर प्रेत का साया है…

प्रिया कई दिन से बीमार थी। वह ठीक हो जाए, इसलिए तांत्रिक को बुलाया गया था। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस ने पड़ोसियों से भी मामले को लेकर जानकारी ली है। प्रिया की दवा चल रही थी। आरोपी तांत्रिक को दो सप्ताह पहले भी बुलाया गया था। आरोपी ने तब भी उसके साथ मारपीट की थी। उसने कहा था कि बेटी पर प्रेत का साया है।

यह भी पढ़ें-Watch Video: थोड़ी दूर थी मौत…ऐन मौके पर फरिश्ता बनकर आया कांस्टेबल, बचाई बच्चे और मां की जान

अब फिर आरोपी ने उसे मार-मारकर मौत के घाट उतार दिया। बेटी की 6 साल पहले शादी फतेहपुर में की थी। लेकिन ससुरालवालों से तंग आकर वह यहां रहने लगी थी। पुलिस ने तांत्रिक की तलाश शुरू कर दी है। आरोपी के बारे में पुलिस ने ज्यादा कुछ बताने से इन्कार किया है। पुलिस को शक है कि वह कहीं दू न निकल जाए।

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Oct 23, 2023 01:05 PM
संबंधित खबरें