डेढ़ महीने के भीतर शुरू होगा यह रेस्तरां
नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच करीब 30 किलोमीटर के बीच रफ्तार भरने वाली एक्वा लाइन मेट्रो (Aqua Line Metro) में यह रेस्तरां आगामी डेढ़ महीने के भीतर शुरू कर दिया जाएगा। यह दावा एनएमआरसी के अधिकारियों ने किया है। मिली जानकारी के अनुसार, रेस्तरां के लिए सेक्टर-137 मेट्रो स्टेशन के पास 300 वर्गमीटर की जगह रिजर्व कर दी गई है। इसमें 200 वर्गमीटर में लैंड स्केप और 100 वर्गमीटर में रेस्तरां कोच होगा। कोच पहले ही रखा जा चुका है।50 लोगों के खाने-पीने का होगा इंतजाम
नोएडा सेक्टर-137 में बनने वाले एक्वा लाइन मेट्रो के एक कोच (मॉक-अप मेट्रो कोच) में रेस्तरां चलाया जाएगा। यहां 50 लोगों को बैठकर खाने-पीने की सुविधा मिलेगी। NMRC ने एक निजी कंपनी को इसका लाइसेंस दिया है। कंपनी को प्रति माह के आधार पर किराया देना होगा।Delhi Metro में किसी को अश्लील हरकत करते देखें तो झटपट करें यह काम
एनएमआरसी का मेट्रो कोच में रेस्तरां प्रॉजेक्ट दो साल पुराना है। इसमें पहले दो बार टेंडर भी हो चुके हैं। तीसरी बार में एजेंसी का चयन हुआ है। जानकारी के मुताबिक, इस बार इसे अंतिम रूप दिया जाएगा। इस रेस्तरां में लोग शौकिया तौर पर खाने का लुत्फ उठा सकेंगे तो जरूरतमंद का फायदा होगा। ऐसे लोग इसका अधिक लाभ उठा सकेंगे, जो सुबह बिना नास्ता किए घरों से निकलते हैं।
---विज्ञापन---