TrendingVenezuelaimd weather forecastTrump

---विज्ञापन---

Greater Noida News: अंधेरे में डूबे 7 हजार परिवार, जानें ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों की दुखभरी कहानी

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की चर्चित हाउसिंग सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज 1 के निवासी बृहस्पतिवार पूरी रात अंधेरे में डूबे रहे। अभी तक सोसायटी में लाइट नहीं आई है।

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की चर्चित हाउसिंग सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज 1 के निवासी बृहस्पतिवार पूरी रात अंधेरे में डूबे रहे। अभी तक सोसायटी में लाइट नहीं आई है। डीजी सेट से कुछ देर के लिए लाइट आती है और फिर कट जाती है। रात डीजल खत्म होने की वजह से डीजी सेट भी बंद हो गया। 7 हजार परिवार बिजली संकट से जूझ रहे हैं। बारिश के बाद बेसमेंट में पानी भरने के कारण हाई टेंशन वैक्यूम सर्किट में खराबी आ गई, जिससे पूरे परिसर की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। इससे सोसाइटी के 52 टॉवरों में रहने वाले लगभग 7 हजार परिवारों को बगैर बिजली के दिन और रात गुजारना पड़ा।

पानी का भी संकट
निवासियों ने बताया कि डीजी सेट के सहारे बिजली दी जा रही थी, लेकिन कुछ घंटों बाद वह भी ठप हो गया। इस दौरान लोगों को पानी की आपूर्ति भी नहीं मिल पाई, जिससे स्थिति और विकट हो गई। किचन में भी पानी नहीं आया। इस वजह से खाना बनाने तक की दिक्कत सोसायटी में आ गई। यहां रहने वाले लोग खुद को कोस रहे है कि आखिर उन्होंने यहां घर क्यों लिया।

---विज्ञापन---

मेंटेनेंस एजेंसी पर लापरवाही का आरोप
निवासियों का कहना है कि मेंटेनेंस एजेंसी की घोर लापरवाही के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है। बार-बार शिकायत करने के बावजूद कोई ठोस समाधान नहीं निकला। तकनीकी टीम द्वारा कई बार मरम्मत का प्रयास किया गया, लेकिन हर बार हाई टेंशन सर्किट में फिर से फॉल्ट आ गया।

---विज्ञापन---

बारिश बनी मुसीबत
बुधवार रात हुई तेज बारिश के बाद बेसमेंट में पानी भर गया, जिससे मुख्य विद्युत प्रणाली प्रभावित हो गई। निवासियों का कहना है कि पहले भी बारिश के दौरान जलभराव की समस्या रही है, लेकिन इस बार स्थिति ज्यादा गंभीर हो गई है।

एनपीसीएल की टीम कर रही काम
मेन लाइन को ठीक करने के लिए एनपीसीएल की टीम लगातार काम कर रही है। अभी भी काम चल रहा है। दावा किया गया है कि अगले 1 घंटे में बिजली आपूर्ति शुरू हो जाएगी। बिजली नहीं आने की वजह से लोगों को पूरी रात नींद भी नहीं आई।

ये भी पढ़ें: Noida News: बॉटनिकल गार्डन से सेक्टर-142 तक मेट्रो का विस्तार होगा, 1 लाख यात्रियों को मिलेगा फायदा


Topics:

---विज्ञापन---