---विज्ञापन---

नशे में धुत दारोगा ने घर में घुसकर लड़की को छेड़ा, लोगों ने खंभे से बांधकर पीटा, Video Viral

Agra News: खबर आगरा से है जहां दारोगा के अपनी वर्दी की भी एहमियत नही समझी, नशे में धुत दारोगा पर एक लड़की को धमकाकर उससे छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है। रविवार रात नशे में धुत दारोगा दीवार फांदकर एक घर में घुसा। फिर लड़की से जबरदस्ती करने लगा। फिलहाल, दारोगा को तत्काल प्रभाव […]

Edited By : Swati Pandey | Updated: Sep 18, 2023 18:01
Share :
Agra news, Muradabad local News, UP News in hindi, Crime news

Agra News: खबर आगरा से है जहां दारोगा के अपनी वर्दी की भी एहमियत नही समझी, नशे में धुत दारोगा पर एक लड़की को धमकाकर उससे छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है। रविवार रात नशे में धुत दारोगा दीवार फांदकर एक घर में घुसा। फिर लड़की से जबरदस्ती करने लगा।

फिलहाल, दारोगा को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। देखे ये वीडियो

---विज्ञापन---

 

शोर सुनकर परिजन उठे

मामला आगरा बरहन इलाके के गांव तिहेया की है। ग्रामीणों ने बताया कि रविवार रात 11 बजे नशे में धुत दारोगा घर की दीवार को फांदकर अंदर घुस गया। नशे की हालत में दरोगा घर में मौजूद लड़की से छेड़खानी करने लगा। उसे परेशान करने लगा। उसके कपड़े फाड़ दिए। लड़की के शोर मचाने पर परिजन जाग गए। दारोगा की इस हरकत देखकर परिजनों ने दारोगा को जमकर पीटा। परिजनों का शोर सुनकर गांव के लोग इकट्‌ठा हो गए। बता दे नशे में धुत दारोगा बरहन थाना पर तैनात संदीप कुमार है। इसके बाद लोग और ज्यादा भड़क गए। कहा कि जिन पर हमारी सुरक्षा की जिम्मेदारी है। वहीं हमारी बहू-बेटियों पर गंदी नजर डाल रहे हैं।

---विज्ञापन---

दारोगा को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

दारोगा की इस शर्मनाक घटना से गुस्साए ग्रामीणो ने दारोगा को घर के पास एक खंभे से बांध दिया। फिर लोगों ने दारोगा को जमकर पीटा। ग्रामीणों ने फोन कर पुलिस को घटना की सूचना दी। आनन-फानन में विभाग के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। दारोगा को ग्रामीणों के कब्जे से छुड़ाया। उस वक्त तक दारोगा नशे की हालत में ही था। अधिकारियों ने गुस्साए लोगों को किसी तरह से समझा-बुझाकर शांत कराया। इसी बीच किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

नशे की हालत में ही नही,अक्सर छेड़ता था दरोगा

वहीं पीडित लड़की का कहना है कि दारोगा लंबे समय से उसे परेशान कर रहा था। घर से आते-जाते उस पर गंदे कमेंट करता था। विरोध करने पर धमकी देता था, कहता था कि मेरी बात नहीं मानेगी, तो तुझे और पिता को झूठे केस में फंसा दूंगा। पीड़िता ने बताया कि कल रात वह दीवार फांदकर मेरे घर में घुस आया और मेरे साथ जबरदस्ती करने लगा।

दारोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मिली सूचना के अनुसार पुलिस मौके पर पहुंची, वहां पंहुचकर दारोगा को नशे में धुत देखकर आरोपी दारोगा संदीप कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने बताया, आरोपी दारोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा, उचित विभागीय कार्रवाई भी की जायेगी।

HISTORY

Edited By

Swati Pandey

First published on: Sep 18, 2023 11:57 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें