---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Covid Alert: ऋषिकेश में 2 महिलाएं कोरोना पॉजिटिव, एम्स की 1 डॉक्टर भी शामिल

Covid Alert: दिल्ली-नोएडा के बाद उत्तराखंड में भी कोरोना के मामलों की पुष्टि हुई है। यहां दोनों महिलाएं राज्य के बाहर से आई थीं, जिनमें एक मरीज एम्स की डॉक्टर भी हैं। आइए जानते हैं दोनों का हेल्थ अपडेट।

Author Edited By : Namrata Mohanty Updated: May 24, 2025 10:07

Covid Alert: देश में लगातार कोरोना के नए मरीज मिल रहे हैं। आज उत्तराखंड में भी दो महिलाओं को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। इनमें से एक महिला एम्स में डॉक्टर भी हैं। ये दोनों मरीज देहरादून के ऋषिकेश में मिली हैं। हालांकि, दोनों ही प्रदेश में कहीं और से दाखिल हुई हैं। एक महिला बेंगलुरु से किसी धार्मिक प्रवचन के कार्यक्रम में हिस्सा लेने आई थी। वहीं, गुजरात से आई महिला पहले से भी कई बीमारियों से पीड़ित हैं। उन्हें एम्स में एडमिट किया गया है।

गुजरात की महिला एम्स में एडमिट

कोरोना से संक्रमित महिलाओं में से, एक गुजरात की महिला है। इनकी रिपोर्ट में पाया गया है कि ये पहले से भी कई बीमारियों से पीड़ित है, इसलिए इनकी सेहत थोड़ी गंभीर है। इन्हें ऋषिकेश के एम्स में एडमिट किया गया है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Covid Alert: भारत के इन राज्यों में मंडरा रहा कोरोना का खतरा! क्या लगेगा लॉकडाउन?

एम्स की डॉक्टर घर पर करवा रही इलाज

अन्य संक्रमित जो बेंगलुरु से आई थी, उसे लक्षण महसूस हुए थे जिसके बाद कोरोना जांच करवाई गई। इसके बाद उनकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। हालांकि, अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि ऋषिकेश एम्स में कार्यरत डॉक्टर कौन है लेकिन बताया जा रहा है कि उनकी तबीयत बेहतर है और उन्हें होम आइसोलेशन दिया गया है।

---विज्ञापन---

स्वास्थ्य विभाग ने दी एडवाइजरी

उत्तराखंड की स्वास्थ्य महानिदेशक डॉक्टर सुनीता टम्टा बताती है कि बाहरी राज्यों से आए दो मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इन दोनों की ट्रैवल हिस्ट्री भी है। लक्षणों की खोज होने पर ही दोनों की आगे की जांच करवाई गई जिसके बाद अब दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। फिलहाल, उत्तराखंड में संक्रमण का कोई केस नहीं है।

हेल्थ एडवाइजरी जारी

उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की पुष्टि से पहले ही धामी सरकार ने राज्य में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए हेल्थ एडवाइजरी जारी कर दी थी। इस आदेश के तहत सभी स्वास्थ्य संस्थानों को कोरोना के लिए अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। सभी अस्पतालों को बेड, दवाओं तथा ऑक्सीजन की पर्याप्त सुविधा करने के लिए कहा गया है। लोगों से भी अपली की गई है कि वैक्सीन और बूस्टर डोज जरूर ले। साथ ही, भीड़-भाड़ वाले स्थानों से दूरी बनाने और मास्क लगाने की सलाह दी है।

ये भी पढ़ें- Covid Alert: कोविड के देश में अब तक कुल कितने मामले? नए वेरिएंट ने बढ़ाई चिंता

First published on: May 24, 2025 09:13 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.