TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

नोएडा के हाउस ऑफ कैंडी की चॉकलेट में ऐसा क्या मिला, जो बुलानी पड़ी पुलिस

Uttar Pradesh Noida News : नोएडा के सेक्टर-18 स्थित DLF Mall मॉल स्थित हैमले (House of Candy) शॉप है। बताया जा रहा है कि शॉप की पीनट चॉकलेट (Candy) में कीड़ा निकलने का मामला सामने आया है। इस दौरान कैंडी के खाने से युवक की तबियत भी बिगड़ गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

food inspector
Uttar Pradesh Noida News (जुनेद अख्तर) : नोएडा में सेक्टर-18 के DLF Mall स्थित हैमले (House of Candy) शॉप में पीनट चॉकलेट (Candy) में कीड़ा निकलने का मामला सामने आया है। सूचना पर पहुंचे फूड इंस्पेक्टर ने चॉकलेट का सैंपल लेकर जांच के लिए गोरखपुर लैब भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, मंगलवार को डिपार्टमेंट की एक टीम ने सेक्टर-18 में विभिन्न रेस्टारेंट में जांच की। कीड़ा मिलते ही बुलाई पुलिस गाजियाबाद वैशाली निवासी सागर कोहली रविवार शाम को सात बजे के करीब पत्नी के साथ डीएफएफ मॉल घूमने के लिए आए। यहां सागर हाउस ऑफ कैंडी गए। उन्होंने पीनट चॉकलेट ली। सागर का कहना है कि पीनट चॉकलेट यानी कैंडी की गुणवत्ता बेहद खराब थी और उसमें कीड़े मिले। उन्होंने इसकी जानकारी नजदीकी पुलिस चौकी पर दी। डीएलएफ प्रबंधन और पुलिस से सूचना मिलते ही खाद्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। कैंडी के लिए सैंपल, टीम ने शुरू की जांच बताया जा रहा है कि करीब आधे घंटे तक टीम मॉल के अंदर रही और हाउस ऑफ कैंडी के अंदर रखी सारी कैंडी के नमूने लिए। इस दौरान शिकायतकर्ता भी टीम के साथ था। खाद्य निरीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि लैब से रिपोर्ट आने के बाद ही कोई कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि मंगलवार को भी सेक्टर-18 के विभिन्न रेस्टोरेंट में खाने-पीने की वस्तुओं की जांच की गई है। पीड़ित की तबियत बिगड़ी कुछ लोगों का यह भी कहना है कि कैंडी खाने के बाद पीड़ित की तबियत बिगड़ गई थी और उसे कुछ समय के लिए अस्पताल में भी भर्ती कराना पड़ा। हालांकि खाद्य विभाग और पुलिस की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है। फिलहाल इस पूरे मामले में जांच की जा रही है। [poll id="74"] पूरे देश में 300 से ज्यादा है स्टोर हाउस ऑफ कैंडी के पूरे देश में 300 से ज्यादा स्टोर है। पूर्व में भी अलग-अलग शॉप और रेस्टोरेंट में खाद्य पदार्थ में कीड़े मिलने के मामले सामने आ चुके हैं।




Topics:

---विज्ञापन---