Sunny Leone Show: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन के लाइव शो (Sunny Leone Show) के जगह-जगह पोस्टर लगाए गए। शो में नोरा फतेही, टाइगर श्रॉफ और पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा के भी आने की बात कही गई।
पोस्टर को देखकर ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से करीब 9 करोड़ रुपये के टिकट बेचे गए, लेकिन ऐन तारीख वाले दिन पता चला कि लोगों के साथ ठगी हुई है। इसी मामले में यूपी एसटीएफ ने तीन आरोपियों को 9 माह बाद गिरफ्तार किया है।
इन स्टार्स के लगाए थे पोस्टर
जानकारी के मुताबिक, मामला मई 2022 का है। लखनऊ में हुई इस 9 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने तीन अलग अलग मुकदमे दर्ज किए। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि सनी लियोन, नोरा फतेही, टाइगर श्रॉफ और गुरु रंधावा के लाइव शो के लिए लखनऊ का इकाना स्टेडियम बुक कराया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच यूपी एसटीएफ को सौंपी गई थी।
ये हैं तीन आरोपी, मास्टरमाइंड 12वीं पास
एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि यूपी एसटीएफ ने जयंती डेरा वालिया, विराज त्रिवेदी और समीर शर्मा को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के अनुसार इस ठगी का मास्टरमाइंड विराज त्रिवेदी है। इतनी ही नहीं, पुलिस अधिकारी उस वक्त हैरान रह गए, जब पूछताछ में सामने आया है कि मुख्य आरोपी महज 12वीं पास है। करियर की शुरुआत में वो एक कोरियर कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय का काम करता था।
निवेशकों को दिया ये लालच
एसटीएफ की पूछताछ में सामने आया है कि आरोपियों ने फाइनेंसरों को भी धोखा दिया। उनसे कहा था कि एक करोड़ रुपये दोगे तो डेढ़ करोड़ रुपये वापस करेंगे। इसी लालच से आरोपियों की सुविधा फाउंडेशन में करीब 5 करोड़ रुपये निवेश कराए गए थे। इस मामले का खुलासा उस वक्त हुआ था, जब शो की तारीख वाले दिन भारी संख्या में लोग इकाना स्टेडियम पहुंचे थे।