---विज्ञापन---

कारोबारी के बेटे का अपहरण कर हत्या, नोएडा से अमरोहा तक जुड़े तार

Businessman Son Murder : नोएडा में पढ़ने वाले छात्र की हत्या कर दी गई है। वह कारोबारी का इकलौता बेटा था। आरोपियों ने फिरौती के लिए पहले छात्र का अपहरण किया और फिर मारपीट कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसके शव को अमरोहा में एक गड्ढे में दबा दिया गया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर शव बरामद कर लिया।

Edited By : Deepak Pandey | Updated: Feb 29, 2024 00:24
Share :
Businessman son kidnapped and murdered
कारोबारी के बेटे की हत्या।

Businessman Son Murder : उत्तर प्रदेश से एक छात्र की हत्या की खबर सामने आई है। नोएडा की बेनेट यूनिवर्सिटी में बीबीए के छात्र का पहले अपहरण किया गया और फिर उसे मौत के घाट उतार दिया गया। इसके बाद अमरोहा के जंगल में 4 फीट गड्ढे में उसके शव को दबा दिया गया। बताया जा रहा है कि दोस्तों ने ही फिरौती के लिए इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

गजरौला की टीचर्स कॉलोनी में रहने वाले इलेक्ट्रॉनिक व्यापारी प्रदीप मित्तल का इकलौता बेटा यश मित्तल नोएडा की बेनेट यूनिवर्सिटी में बीबीए प्रथम वर्ष का छात्र था। वह विश्वविद्यालय के हॉस्टल में ही रहता था। यश मित्तल 26 फरवरी की शाम को हॉस्टल से बाहर गया और फिर लौटकर वापस नहीं आया। इसके बाद उसका फोन भी बंद हो गया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : दोस्ती, रेप और फिर गैंगरेप… वारदात से सहमी छात्रा ने स्कूल जाने से इनकार किया तो खुला मामला

आरोपियों ने 6 करोड़ रुपये की मांगी थी फिरौती

---विज्ञापन---

सूचना मिलते ही परिवारवाले उसकी तलाश में जुट गए। एक दिन बाद पिता प्रदीप मित्तल के मोबाइल फोन पर 27 फरवरी को एक मैसेज आया, जिसमें फिरौती मांगी गई थी और लिखा था कि अगर लड़का चाहिए तो 6 करोड़ रुपये तैयार रखना। इसके बाद परिजनों ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मोबाइल पर आए मैसेज के आधार पर आरोपियों को ट्रैस करना शुरू कर दिया।

पुलिस ने तीन दोस्तों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में यश मित्तल के तीन दोस्तों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने सच्चाई बता दी। दोस्तों की निशानदेही पर पुलिस अमरोहा पहुंची और शव बरामद कर लिया। पुलिस ने गजरौला के तिगरिया भूड़ निवासी रचित नागर को गिरफ्तार किया है। इसे लेकर पुलिस का कहना है कि तेवा फैक्ट्री के सामने खेत में एक गड्ढे में दबाए गए शव को बरामद कर लिया गया।

यह भी पढ़ें : लव स्टोरी का ट्रेजिक एंड…14 साल की लड़की प्रेमी के साथ फंदे पर झूली, 2 साल से रिलेशन में थे

पहले मारपीट और फिर हत्या की गई

बताया जा रहा है कि छात्र यश मित्तल के साथ पहले मारपीट की गई और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई। आरोपियों ने नोएडा में छात्र का अपहरण किया और फिर अमरोहा ले जाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है। पुलिस की प्राथमिक जांच में छात्र की हत्या में उसके दोस्तों का हाथ माना जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Feb 29, 2024 12:15 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें