---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

‘किसान और सत्ता एक रास्ता चुनें जयंत…’, राकेश टिकैत ने केंद्रीय मंत्री पर साधा निशाना

Uttar Pradesh News: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वे सत्ता और किसान में से किसी एक का चयन करें।

Author Edited By : Parmod chaudhary Updated: Feb 22, 2025 09:41
Rakesh Tikait

Bulandshahr News: (शाहनवाज चौधरी, बुलंदशहर) भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जो लोग आंदोलन में शामिल रहते थे, वे अब सरकार में शामिल हैं। सत्ता और किसान दोनों में से कोई एक रास्ता चुनना होगा। कुछ लोगों ने रेड कार्पेट का रास्ता चुना। संघर्ष का रास्ता मिट्टी, पत्थर और सत्ता का रास्ता रेड कार्पेट का होता है। टिकैत ने केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी पर चुटकी लेते हुए कहा कि वे बड़े लोग हैं। कोई पार्टी और आदमी सत्ता में नहीं होता, तब गांव, गरीब, किसान, आदिवासी बहुत बढ़िया लगते हैं और सरकार खराब। मगर सत्ता में शामिल होते ही आम लोग खराब और सरकार बढ़िया हो जाती है। इसलिए पॉलिटिकल सिस्टम नकली है। सीएम योगी के कठमुल्ला बयान पर टिकैत ने कहा कि संत आदमी को ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। अगर कठमुल्ला का इस्तेमाल करना है तो दुबई में जाकर करें।

ये भी पढ़ें- 11 जिलों में कोई भी बाहरी व्यक्ति नहीं खरीद सकेगा जमीन, क्यों उत्तराखंड सरकार ने लिया ये फैसला

---विज्ञापन---

नेता विपक्ष राहुल गांधी के पूर्व सीएम मायावती पर दिए गए बयान पर टिकैत ने कहा ये सब मामा फूफी के हैं। हरियाणा में कांग्रेस किसी को नहीं घुसने देना चाहती थी। अगर विपक्ष को अपनी जान बचानी है तो जहां जिसकी सत्ता है, वह वहां 80 प्रतिशत सीटों पर लड़ें। बाकी सहयोगी 20 प्रतिशत सीटों पर लड़ें, तभी विपक्ष जिंदा रह सकता है। वरना देश में 5-7 स्टेट इनके पास हैं, वे भी गंवा देंगे। सरकार को बुआई से पहले फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ाना चाहिए। सरकार के ऐसा करने से किसान अपने हिसाब से फसलों की बुआई का फैसला ले लेगा।

यह भी पढ़ें:गाजियाबाद में 30 हजार का पेट्रोल-डीजल ड्रम में भरकर बदमाश फरार, कर्मचारियों से की लूट; एसोसिएशन ने दी चेतावनी

---विज्ञापन---

शुगर फैक्ट्रीज अप्रैल माह में बंद हो जाएंगी और अब तक गन्ने के रेट में बढ़ोतरी नहीं की गई है। टिकैत ने कहा कि बिना सरकारों की स्पोर्ट के किसान सर्वाइव नहीं कर सकता है। मौजूदा जो सरकार है, ये पूंजीवाद को बढ़ावा दे रही है। किसानों को उपज के सही दाम नहीं देगी, कर्ज जरूर देगी, इससे किसानों की जमीन छीनी जाएगी। अब लड़ाई पूंजीवाद और आम आदमी के दरमियान होगी। बजट पर टिकैत ने कहा कि जब सरकार किसानों की फसलों का वाजिब दाम ही नहीं दे रही तो और क्या देगी। MSP की लंबी लड़ाई देश के किसानों ने लड़ी, उन्हें तब कुछ नहीं दिया गया।

विपक्ष को दिखाया जा रहा डर

किसानों का भला कृषि उपज का दाम बढ़ाने और सब्सिडी देने से होगा, ऐसा सरकार नहीं कर रही है। सरकार किसान को 3 लाख के बजाय 5 लाख रुपये का कर्ज दे रही है। रेट ऑफ इंटरेस्ट कम नहीं कर रही है। सरकार व्यापारी का मुनाफा और किसानों का नुकसान चाहती है। सरकार विपक्ष और जनता को डराने का काम कर रही है। विपक्ष सही भूमिका नहीं निभा रहा है। मिशन-2027 पर राकेश टिकैत ने कहा कि यूपी में विधानसभा चुनाव आते-आते डर दिखाकर विपक्ष के नेताओं को सरकार में शामिल कराया जाएगा।

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Feb 22, 2025 09:41 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें