Greater Noida: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां के ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र में बिरयानी (Biryani) बेचने वाले दंपत्ति के साथ कार सवार युवकों ने जनकर मारपीट की। इतना ही नहीं, दंपत्ति का आरोप है कि आरोपी कार सवारों ने उनके गल्ले में रखे रुपये भी लूट लिए।
और पढ़िए –MP News: कमलनाथ पहुंचे बागेश्वर धाम, पंडित धीरेंद्र शास्त्री से भी करेंगे मुलाकात
कुलेसरा रोड पर बिरयानी की ठेल लगाता है दंपत्ति
जानकारी के मुताबिक घटना कुलेसरा मुख्य मार्ग की है। बताया गया है कि यहां वेद प्रकाश और उनकी पत्नी रेखा बिरयानी की ठेल लगाते हैं। दोनों ने बताया कि शनिवार को वह कुलेसरा मार्ग पर अपनी लगा कर खड़े हुए थे। इसी दौरान वहां एक क्रेटा कार सवार 4 युवक पहुंचे। उनमें से एक युवक ने बिरयानी खाई।
यह भी पढ़ेंः प्राधिकरण के ओएसडी के पास मिली अकूत संपत्ति, मेरठ विजिलेंस ने दर्ज किया मुकदमा
इसके बाद पीड़ित दंपत्ति ने थाना पुलिस से मामले की शिकायत की है। एसीपी सुमित शुक्ला ने बताया कि घटना के बारे में दंपत्ति की ओर से शिकायत की गई है। पुलिस की टीमें इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा।
उत्तर प्रदेश के सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-