---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

23 युवकों ने की थी दरिंदगी, 12 नामजद; 11 अज्ञात… बनारस मामले में क्या-क्या खुलासे?

बनारस की युवती से दरिंदगी मामले में लगातार चौंकाने वाली बातें सामने आ रही हैं। 29 मार्च से लेकर 4 अप्रैल तक युवती से दरिंदगी की गई थी। पुलिस ने मामले में कई आरोपियों को अरेस्ट किया है। कई आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है। मामले के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Author Edited By : Parmod chaudhary Updated: Apr 7, 2025 20:43
misdeed

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में युवती से गैंगरेप मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस जांच में कई चौंकाने वाली बातों का खुलासा हुआ है। युवती की मां की शिकायत पर 23 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इनमें 12 लोगों को नामजद किया गया है, जबकि 11 लोग अज्ञात हैं। युवती की मां ने आरोप लगाया है कि उसकी बेटी के साथ 29 मार्च से लेकर 4 अप्रैल तक आरोपियों ने हैवानियत की। रविवार रात को पीड़िता के पिता ने पुलिस को बताया था कि बेटी के साथ 6 लोगों ने दरिंदगी की। युवती को एथलीट बताया गया था। उसके साथ कार में दरिंदगी करने की बात कही गई थी, लेकिन जांच में दोनों बातें सही नहीं निकलीं।

यह भी पढ़ें:आसाराम को जोधपुर हाई कोर्ट ने दी बड़ी राहत, दुष्कर्म मामले में मिली अंतरिम जमानत

---विज्ञापन---

बाद में पुलिस ने सोमवार को केस दर्ज किया है। युवती की मां के अनुसार बेटी 18 साल की है, जो ग्रेजुएशन की स्टूडेंट है। वह रनिंग में भाग लेकर स्पोर्ट्स में करियर बनाना चाहती थी। इसके अलावा वह किसी होटल के स्पा में भी काम करती है। 29 मार्च को बेटी घर से काम पर निकली थी। 4 अप्रैल को घर लौटी तो अपने साथ हुई दरिंदगी के बारे में जानकारी दी। 7 दिन बाद घर लौटने पर जब परिजनों ने उसकी बातें सुनीं तो पैरों तले जमीन खिसक गई।

वीडियो वायरल करने की धमकी दी

शिकायत के अनुसार बेटी डरी हुई थी और बार-बार पूछने पर अपने साथ हुई दरिंदगी की बातें घरवालों को बताईं। शाम को लौटते समय उसे राज विश्वकर्मा नाम का दोस्त मिला था। वह उसे घुमाने की बात कहकर होटल ले गया और रेप कर वीडियो बना लिया। 30 मार्च को घर आने लगी तो उसके जानने वाले आयुष, समीर समेत कुछ और लोग भी आ गए। सभी ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर गलत काम किया।

---विज्ञापन---

मोबाइल फोन छीना, खाने में नशा दिया

मोबाइल भी छीन लिया, जिसकी वजह से बेटी किसी से संपर्क नहीं कर सकी। उन लोगों ने उसे होटल में रखा और सोहेल, दानिश, अनमोल, साजिद और जहीर को भी बुलाया। आरोपी खाने में नशीला पदार्थ देकर बेटी से दरिंदगी करते रहे। बेटी के साथ 20-22 लोगों ने हैवानियत की। बेटी जब 4 अप्रैल को घर पहुंची तो परिजनों को अपने साथ हुई आपबीती बताई। पुलिस के अनुसार मां की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 6 आरोपियों आयुष सिंह, साजिद, अनमोल, दानिश खान और इमरान आदि को अरेस्ट किया गया है। बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है। आरोपियों ने 7 दिन तक लड़की को किस-किस होटल में रखा, सब बातों की जांच की जा रही है? पुलिस होटलों के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है।

यह भी पढ़ें:मुंबई से गोवा 6 घंटे में, जल्द शुरू होगी रो-रो फेरी सेवा; महाराष्ट्र के मंत्री ने कर दिया डेडलाइन का ऐलान

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Apr 07, 2025 08:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें