---विज्ञापन---

UP Crime: सड़क पर सरेआम भांजी को मार डाला, कर दिए दो-दो घर बर्बाद

Azamagarh Young Man Murder: कहते हैं न जवानी में इश्क अच्छा और बुरा नहीं देख पाता है। जमाना भी इस इश्क के खिलाफ रहा है। यूपी के आजमगढ़ में इसी तरह का एक मामला सामने आया है, जिसमें एक शख्स ने अपनी भांजी का कत्ल कर इसलिए कर दिया, क्योंकि वह पड़ोसी से इश्क करती […]

Edited By : jp Yadav | Updated: Aug 12, 2023 19:41
Share :
nephew murder in up
nephew murder in up

Azamagarh Young Man Murder: कहते हैं न जवानी में इश्क अच्छा और बुरा नहीं देख पाता है। जमाना भी इस इश्क के खिलाफ रहा है। यूपी के आजमगढ़ में इसी तरह का एक मामला सामने आया है, जिसमें एक शख्स ने अपनी भांजी का कत्ल कर इसलिए कर दिया, क्योंकि वह पड़ोसी से इश्क करती थी और उससे शादी की जिद पर अड़ी थी।

भांजी के प्रेमी को पसंद नहीं करता था मामला

बताया जा रहा है कि भांजी अपने मामा से पड़ोस में रहने वाली लड़के से शादी की जिद कर रही थी। उस लड़के का चरित्र अच्छा नहीं था, इसलिए मामा इस रिश्ते के लिए राजी नहीं था। इससे नाराज मामा ने उसे मौत के घाट उतार दिया। पूरा मामला मुबारकपुर थाना क्षेत्र के नैठी का है और आरोपित का नाम अजमतगढ़ गांव निवासी विरेन्द्र राजभर है।

---विज्ञापन---

हत्या से नाराज पब्लिक ने हत्यारोपी को धुना

उधर, जैसे ही भांजी की हत्या मामा द्वारा करने की जानकारी लगी तो लोग इकट्ठा हो गए और उन्होंने आरोपी की जमकर पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया। इसके साथ हत्या में इस्तेमाल चाकू भी पुलिस ने पूछताछ के आधार पर बरामद कर लिया। यह भी जानकारी सामने आई है कि लड़की के पिता की मौत हो चुकी है और मामा ही भांजी और उसके परिवार की देखभाल कर रहा था।

वहीं, बताया यह भी जा रहा है कि मामा अपनी भांजी और उसके परिवार का सारा खर्ज उठा रहा था। वह नहीं चाहता था कि उसकी भांजी पड़ोस के लड़के से मेल जोल बढ़ाए, क्योंकि उस लड़के की छवि अच्छी नहीं थी।

यह भी जानकारी सामने आ रही है कि उस लड़के पर लडकी को भगाने का एक केस भी दर्ज था। मामा चाहता था कि उसकी भांजी पढ़े-लिखे और अपने पैरों पर खड़ी होकर परिवार की मदद करे।

HISTORY

Edited By

jp Yadav

First published on: Aug 12, 2023 07:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें