---विज्ञापन---

अयोध्या: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने जारी की निर्माण कार्य की नई तस्वीरें, ऐसे आकार ले रहा रामलला का मंदिर

Ram Mandir Photographs: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने गुरुवार को अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण कार्य की नवीनतम तस्वीरें जारी की हैं। इससे पहले 23 जून को भी राम मंदिर की तस्वीरें जारी की गईं थीं। ट्रस्ट के मुताबिक, इमारत में खिड़की और दरवाजों पर काम इस साल सितंबर तक पूरा हो जाएगा है। […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Jul 21, 2023 11:42
Share :
Ram Mandir Photographs, Ayodhya Ram Mandir, Ram Mandir construction work, Shri Ram Janmbhoomi

Ram Mandir Photographs: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने गुरुवार को अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण कार्य की नवीनतम तस्वीरें जारी की हैं। इससे पहले 23 जून को भी राम मंदिर की तस्वीरें जारी की गईं थीं। ट्रस्ट के मुताबिक, इमारत में खिड़की और दरवाजों पर काम इस साल सितंबर तक पूरा हो जाएगा है।

न्यूज एजेंसी ANI की ओर से जारी की गई ताजा तस्वीरों में मंदिर की दीवारों पर खूबसूरत नक्काशी दिख रही हैं। मंदिर के गलियारों और छतों पर उकेरी गई कलाकृतियां न केवल अद्भुत हैं, बल्कि मंदिर परिसर की खूबसूरती को और ज्यादा बढ़ा रही हैं। मंदिर की दीवारों पर की गई नक्काशी रामलला के मंदिर की भव्यता को बयां कर रही हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – अयोध्या राम मंदिर की ताजा तस्वीरें आईं सामने

अंतिम चरण में है, मंदिर के ग्राउंड फ्लोर का काम

मंदिर अधिकारियों ने 12 जून को कहा था कि राम मंदिर के ग्राउंड फ्लोर का काम अंतिम चरण में है। पत्थरों पर नक्काशी का काम चल रहा है। ग्राउंड फ्लोर का निर्माण कार्य इस साल अक्टूबर तक पूरा होने की उम्मीद है। मंदिर अधिकारियों की ओर से जारी बयान के अनुसार, राम मंदिर के ग्राउंड फ्लोर की प्रगति की समीक्षा निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा समेत ट्रस्ट के सीनियर मेंबर्स ने की है।

गर्भगृह में सोने की फिनिशिंग, मंदिर में होंगे 392 खंभे

सीनियर पदाधिकारियों की ओर से बताया गया कि दैनिक आधार पर निर्माण कार्य की निगरानी निरंतर की जा रही है। अधिकारियों ने बताया है कि गर्भगृह में गोल्ड की फिनिशिंग होगी और मंदिर में कुल 392 खंभे होंगे। सागौन की लकड़ी के 46 दरवाजे लगाए जांगे जो मंदिर की वास्तुकला की भव्यता को बढ़ाएंगे। बता दें कि पीएम मोदी ने 5 अगस्त, 2020 को एक भव्य मंदिर की आधारशिला रखी थी।

जनवरी 2024 से शुरू होंगे मंदिर में रामलला के दर्शन

हाल ही में मंदिर ट्रस्ट के महासचिव और कोषाध्यक्ष ने भी उम्मीज जताई है कि जनवरी 2024 तक मंदिर में राम लला की प्रतिमा स्थापित हो जाएगी और इसी दिन से मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएगा। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में पांच न्यायाधीशों की पीठ ने 9 नवंबर 2019 को मंदिर पक्ष में फैसला सुनाया था। इसके बाद यहां मंदिर निर्माण का कार्य शुरू किया गया।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Jul 21, 2023 08:56 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें