---विज्ञापन---

कालीन भैया पर अनुप्रिया पटेल ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- राजा अब EVM से ही पैदा होता है! अखिलेश पर साधा निशाना

Anupriya Patel News: केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने यूपी सरकार में चल रही गुटबाजी पर भी खुलकर बात रखी। उन्होंने कहा कि मौजूदा वक्त में राजा ईवीएम से ही पैदा होता है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jul 30, 2024 14:43
Share :
ANI के साथ बातचीत में अनुप्रिया पटेल ने कई मुद्दों पर अपनी राय रखी है। फोटोः ANI
ANI के साथ बातचीत में अनुप्रिया पटेल ने कई मुद्दों पर अपनी राय रखी है। फोटोः ANI

Anupriya Patel News: मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल कालीन भैया पर खुलकर बोली हैं। दरअसल ANI के साथ इंटरव्यू में अनुप्रिया पटेल ने ओटीटी सीरीज मिर्जापुर के कैरेक्टर कालीन भैया पर अपनी बात रखी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मिर्जापुर में कोई कालीन भैया नहीं है। वहां सिर्फ खूबसूरत कालीन हैं, जिसे पूरी दुनिया सराहती है, जिसका पूरी दुनिया में निर्यात होता है। दरअसल एएनआई की एडिटर स्मिता प्रकाश ने अनुप्रिया पटेल से पूछा था कि वो मिर्जापुर सीरीज के बारे में क्या सोचती हैं।

ये भी पढ़ेंः यूपी सरकार लाई अनुपूरक बजट, काशी-मथुरा-अयोध्या पर फोकस; किसे मिला कितना पैसा?

---विज्ञापन---

विपक्ष के नैरेटिव का नहीं दे पाए जवाब

मोदी 3.0 में स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल के साथ स्मिता प्रकाश ने अपने साप्ताहिक पॉडकॉस्ट के क्रम में ये बातचीत की है, जिसका छोटा सा अंश समाचार एजेंसी ने जारी किया। इसी बातचीत में योगी आदित्यनाथ और यूपी में बीजेपी के प्रदर्शन के बारे में भी अनुप्रिया ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि बीच चुनाव में ऐसा कुछ हुआ। जैसे कि आरक्षण और संविधान पर फेक नैरेटिव चलाया गया। विपक्ष ने कहा कि आरक्षण को खत्म कर देंगे। संविधान को बदल देंगे। और हमने (एनडीए) ने सटीक समय पर इसका काउंटर नहीं किया।

इसके बाद स्मिता प्रकाश ने पूछा कि समाजवादी पार्टी कह रही है कि दुकान बंद होने से अनुप्रिया पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख रही हैं? इस पर अपना दल (सोनेलाल) की नेता ने कहा कि असल में वह जनता को मूर्ख बनाने की कोशिश कर रहे हैं। मैं जब भी मंत्री थी, मैं जब भी सांसद रही, मैंने हमेशा मुद्दों पर अपनी आवाज उठाई है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः अफजाल अंसारी की 4 साल की सजा रद्द, हाईकोर्ट ने बदला गाजीपुर कोर्ट का फैसला, जानें किस केस में मिली राहत?

जाति जनगणना के समर्थन में अनुप्रिया

जाति जनगणना के सवाल पर अनुप्रिया पटेल ने कहा कि मैं और मेरी पार्टी जाति जनगणना का समर्थन करते हैं। ये जानना बहुत महत्वपूर्ण है कि हमारे पास सभी जातियों की संख्या का सही डाटा मौजूद हो। यूपी सरकार में गुटबाजी के सवाल पर अनुप्रिया पटेल ने कहा कि केशव प्रसाद मौर्य उपमुख्यमंत्री हैं। इससे पहले भी कई बार दिल्ली आए हैं। टॉप लीडरशिप से मिलते रहते हैं। सरकार के बारे में अपने फीडबैक देते रहते हैं। ये उनका दायित्व है।

‘देश का जनसेवक EVM से पैदा होता है’

लोकसभा चुनाव में राजा भैया के बारे में अपने बयान पर उन्होंने कहा कि जो लोग आज ये मानते हैं कि मौजूदा दौर में देश का राजा यानी देश का जनसेवक ईवीएम से पैदा होता है, उन्हें मेरी बात में कुछ भी गलत नहीं लगेगा।

दरअसल लोकसभा चुनावों के दौरान अनुप्रिया पटेल ने प्रचार के दौरान यह बयान दिया था। माना गया कि अनुप्रिया पटेल का यह राजा भैया पर निशाना था। हालांकि राजा भैया ने खुलेआम तो कुछ नहीं कहा, लेकिन उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अनुप्रिया पटेल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। लेकिन अनुप्रिया पटेल को चुनाव जीतने से रोक नहीं पाए और अपना दल (सोनेलाल) की नेता लगातार तीसरी बार चुनाव जीतकर संसद पहुंचीं।

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Jul 30, 2024 02:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें