---विज्ञापन---

पत्नी के कारण मार दिए मां-बाप, अकेले कर रही थी करवा चौथ की पूजा, झगड़े में बीच-बचाव करने पर हत्या

Angry Son killed Parents In Ayodhya: अयोध्या के इनायत नगर पत्नी के अकेले करवाचौथ की पूजा करने की बात से नाराज बेटे ने बीच- बचाव कराने आए माता- पिता को गुस्सें में मौत के घाट उतार दिया।इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। 

Edited By : Swati Pandey | Updated: Nov 2, 2023 14:19
Share :

Angry Son killed Parents In Ayodhya: उत्तर प्रदेश के अयोध्या से रिश्ते को तार-तार करने का मामला सामने आया है। यह मामला अयोध्या के इनायत नगर का है, जहां पत्नी के अकेले करवाचौथ की पूजा करने की बात से पति नाराज हो गया। इसके बाद पति और पत्नी आपस में उलझ पड़े। इस दौरान जब माता- पिता बीच-बचाव कराने आए, तो बेटे ने तेजधारदार हथियार से हमलाकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। शोर की आवाज सुनकर स्थानीय लोग इक्ट्ठा हो गये। हादसे में घायल बुजुर्ग दंपत्ति को आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

पत्नी के अकेले पूजा करने से नाराज हुआ पति

मामला अयोध्या के इनायत नगर थाने क्षेत्र का हैं, आरोपी बालेंद्र की पत्नी करवाचौथ का व्रत थी। रात करीब 8 बजे चांद निकलने पर आरोपी की पत्नी ने फोनकर घर आने को कहा, दो-तीन बार फोन करने के बावजूद भी बालेंद्र को आने में देरी हो रही थी। पूजा का समय निकलने की वजह से बालेंद्र की पत्नी ने उसके बिना ही पूजाकर व्रत का पारण कर लिया। देर रात जब बालेंद्र घर पहुंचा, अकेले पूजा करने की बात सुनकर पति पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गया। धीरे- धीरे दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई। माता-पिता ने दोनों के बीच सुलह कराकर मामले को खत्म करा दिया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़े:करवा चौथ की खरीदारी की पति संग, सामान लेकर भाग गई जीजा के साथ, पति भुगत रहा नतीजा

गुस्सें में अपने माता- पिता को मौत के घाट उतारा

पत्नी के अकेले पूजा करने की बात से बालेंद्र गुस्से में था। रात में करीब 11:30 बजे बालेंद्र ने तेज धारदार हथियार से माता-पिता पर हमला कर दिया। हमलें में दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए। दंपत्ति की आवाज सुनकर परिजन और स्थानीय लोग जग गए। लोगों को आता देख बालेंद्र मौके से भाग निकला। स्थानीय लोगों घायल दंपति को इलाज के लिए सीएचसी हैरिंगटनगंज ले गए, जहां से उन्हे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में दंपत्ति को डॉक्टर ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़े:करवा चौथ पर बर्बाद हुए 3 घर, तीनों घरों की महिलाओं ने फंदा लगाया, जांच में हुआ खुलासा चौंकाने वाला

पुलिस ने पति के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

डबल मर्डर की जानकारी मिलते ही, इनायत नगर थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष उप निरीक्षक ब्रह्म दत्त पांडे सहित अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए परिजनों की तहरीर पर आरोपी बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। फरार आरोपी की तलाशी की जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

HISTORY

Edited By

Swati Pandey

First published on: Nov 02, 2023 02:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें