TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

शादी के दो महीने बाद ही निकाल दिया बीवी को जिंदगी से; बॉडी को बक्से में ले जा रहा था ठिकाने लगाने

Aligarh Husband Murdered Wife: 2 महीने पहले ही बुशरा की शादी क्वार्सी क्षेत्र के आजाद नगर के रहने वाले युवक अमान से की गई थी।

Aligarh Husband Murdered Wife: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से पति-पत्नी के प्यार भरे रिश्ते को तार- तार कर देने वाला सामने आया है। जिले के थाना टप्पल क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस वे पर पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति पत्नी की हत्या कर बक्से में बंद कर अलीगढ़ से नोएडा ठिकाने लगाने ले जा रहा था। लेकिन किसी तरह से इसकी खबर महिला के माइके वालों को लग हो गई। उन्होंने तुरंत पुलिस को फोन किया और आरोपी की सारी जानकारी उन्हें दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम काम में लग गई और युवक की गाड़ी का पीछा करने लगी। आखिरकार टप्पल पुलिस की मदद से यमुना एक्सप्रेस वे पर पुलिस ने युवक को पत्नी के शव के साथ पकड़ लिया। हालांकि आरोपी का सहयोगी युवक मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने कब्जे में लिया शव 

पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है। पुलिस ने इसकी जानकारी मृतक महिला के परिवार वालों को दे दी है। सूचना मिलते ही मौके पर मृतक महिला के परिवार वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टप्पल पहुंच गए। यह भी पढ़ें: पंजाब में साइबर ठगी का बड़ा मामला, ICICI Bank को शख्स ने लगाया करोड़ों का चूना

2 महीने पहले हुई थी शादी 

मृतक महिला के भाई ने बताया कि 2 महीने पहले ही उसकी बहन बुशरा की शादी क्वार्सी क्षेत्र के आजाद नगर के रहने वाले युवक अमान से की गई थी। शादी के बाद ही अमान और उसके परिवार वालें बुशरा के साथ मारते- पीटते और प्रताड़ित करते थे। कई बार अमान ने बुशरा को जान से मारने की धमकी भी दी थी।

लाश को एक बक्से में किया बंद

मृतका के भाई ने आगे बताया कि शनिवार को उन्हें खबर मिली कि आपकी लड़की को जान से मार दिया गया है। अब उसकी लाश को एक बक्से में बंद करके नोएडा ले जा रहा है। वहीं पर आपकी लड़की की लाश का ठिकाने लगाया जाएगा। जैसे ही ये सूचना परिवार वालों को मिली उन्होंने पुलिस को लिखित शिकायत दी। परिवार ने शिकायत में पुलिस से इस मामले में सहयोग मांगा और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गुजारिश की। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया। इस मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही हैं।


Topics:

---विज्ञापन---