TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

शादी की खुशियां मातम में बदलीं, दूल्हा बनने से 6 दिन पहले एयरफोर्स जवान की मौत से मचा हड़कंप

Air Force jawan death in Auraiya, Uttar Pradesh: एयरफोर्स जवान की मौत से औरैया के एक परिवार में हड़कंप मच गया। बता दें कि जवान की 6 दिन बाद शादी होनी थी।

Air Force jawan death in Auraiya, Uttar Pradesh: यूपी के औरैया से एक दुखद घटना सामने आ रही है, जहां एयरफोर्स जवान की शादी से छह दिन पहले मौत की खबर से हड़कंप मच गया। परिजनों ने हार्ट अटैक से मौत होने की आशंका जताई है। बता दें कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह का खुलासा होगा।

चार दिसंबर को होनी थी शादी

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत की वजह साफ हो सकेगी। जानकारी के अनुसार, औरैया के अछल्दा थाना इलाके के छछूंद गांव निवासी अंशु पुत्र श्याम शरण (25) एयरफोर्स गुजरात में नौकरी कर रहा था। चार दिसंबर को शादी होने की वजह से 24 नवंबर को वह अपने मामा जयपाल के यहां छछूंद आया था। यह भी पढ़ें- अग्निवीर ट्रेनी लड़की ने बॉयफ्रेंड से कहा था- मैं खुद को खत्म कर लूंगी, कमरा खोलकर देखा तो मिला शव

शादी की तैयारी में डूबा था परिवार

युवक बचपन से अपनी मां के साथ मामा के ही यहां (छछुंद) रहता था। युवक के मामा जयपाल ने बताया कि चार दिसंबर को झींझक कानपुर देहात से शादी होनी थी। जिसकी घर पर धूमधाम से तैयारी चल रही थी। युवक, सोमवार रात साढ़े आठ बजे खाना खाकर सोने के लिए चला गया। रात करीब साढ़े 12 बजे अंशु ने अपनी मां श्रीदेवी और मामा को जगाया। उन्हें बताया कि उसे घबराहट हो रही है। मामा ने तुरंत एम्बुलेंस बुलवाई। एम्बुलेंस से सीएचसी अछल्दा उपचार के लिए लेकर जा रहे थे। इसी दौरान उसने रास्ते में डैम तोड़ दिया।

पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

सीएचसी अछल्दा डॉक्टर गौरव ने अस्पताल पहुंचने पर जवान को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने हार्ट अटैक की आशंका जताई है। थाना प्रभारी रुद्रप्रताप त्रिपाठी ने बताया कि जानकरी पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक शम्भूनाथ को भेजा गया था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही वजह पता चल सकेगा।


Topics:

---विज्ञापन---