---विज्ञापन---

वोट मांगने पहुंचे ओवैसी को देखकर भड़की महिला, पहले दी दुआ… फिर टी-राजा का नाम लेकर बोली- ‘मैं उसका मर्डर कर दूंगी’, Video

Woman threatened murder BJP MLA T-Raja in front of Owaisi:चुनावी तैयारियों के बीच ओवैसी का एक वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में चुनाव प्रचार के दौरान एक महिला विधायक टी राजा सिंह की हत्या की बात कह रही है।

Edited By : Hemendra Tripathi | Updated: Nov 12, 2023 16:47
Share :

Woman threatened murder BJP MLA T-Raja in front of Owaisi: तेलंगाना में आने वाली 30 नवंबर यानी इसी महीने के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में सत्ताधारी BRS के साथ विपक्ष में बैठी कांग्रेस तेलंगाना में अपने पैर जमाने में जुटी भाजपा, सभी चुनावी मैदान में डटे हुए हैं। एक तरफ भाजपा ने चुनाव से ठीक पहले अपने विधायक टी राजा सिंह का निलंबन वापस लेकर उन्हें हैदराबाद के गोशमहल से प्रत्याशी बनाया। वहीं, दूसरी तरफ असदुद्दीन ओवैसी अपना हैदराबाद का गढ़ बचाने में लगे हुए हैं। आपको बता दें कि वहां उनके 7 विधायक हैं। इसके साथ ही वहां की नगरपालिका पर भी ओवैसी की पार्टी का कब्ज़ा है। इन्हीं चुनावी तैयारियों के बीच ओवैसी का एक वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में चुनाव प्रचार के दौरान एक महिला विधायक टी राजा सिंह की हत्या की बात कह रही है।

ये भी पढ़े:  गर्भवती बहू को पिलाया ‘टॉयलेट क्लीनर’…नवजात बच्चे की भी हुई मौत, पीड़िता ने पुलिसवालों को सुनाई आपबीती

---विज्ञापन---

 

ओवैसी को देखकर महिला बोली – ‘शेर मां का बच्चा है ये’

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो ओवैसी के चुनाव प्रचार के दौरान का बताया जा रहा है। इस वीडियो में प्रचार के दौरान ओवैसी से मिली एक महिला विधायक टी राजा सिंह की हत्या की बात कह रही है और साथ ही ओवैसी को दकेकर कहती है कि ‘शेर माँ का बच्चा है ये’। इसके बाद वो महिला ओवैसी से कहती है कि दुश्मनों को खत्म करो, मुसलमानों की दुआ बेटा आप लोगों के साथ है। है और सारी दुनिया आपलोगों के पीछे है।

ये भी पढ़े: ‘मालिक ने नहीं दी छुट्टी… मौका पाकर ढाबे के कर्मचारियों नें BJP नेता की कर दी हत्या’, फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस

 

बोली – ‘मैं उसका मर्डर कर दूंगी’

ओवैसी को आशीर्वाद देते हुए महिला टी राजा के लिए अपशब्दों का उपयोग करते हुए कहती है कि राजा सिंह के मोहल्ले से मुझे खड़ा करो, मैं उसका मर्डर कर दूंगी। आपको बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी चुनाव प्रचार के दौरान उस महिला के घर पर वोट माँगने पहुँचे थे। खास बात ये है कि इस वीडियो में हत्या की धमकी वाले बयान पर उस महिला को ओवैसी रोकने की कोशिश भी नहीं करते हैं। इतनी बयानबाजी के बाद महिला ओवैसी को कामयाब होने की दुआ भी देती है। आपको बताते चलें कि असदुद्दीन ओवैसी और उनके भाई विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी का हिंदुओं के खिलाफ बयानबाजी से पुराना नाता है, जिसके चलते वे हमेशा चर्चाओं में रहते हैं। ज्ञात हो कि कुछ साल पहले ओवैसी के भाई का एक वीडियो बहुत तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने हिन्दुओं को धमकाते हुए 15 मिनट के लिए पुलिस हटाने की धमकी दी थी।

HISTORY

Edited By

Hemendra Tripathi

Edited By

Hemendra Tripathi

First published on: Nov 12, 2023 04:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें