फतेहाबाद क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक तेज रफ्तार बस के ट्रक से टकरा जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और 6 अन्य घायल हो गए। इस हादसे में बस चालक की मौके पर मौत हो गई। इस बस में बैठे आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बता दें, बस में 30 यात्री सवार थे,जो अभी CHC में भर्ती हैं। यह पूरी घटना फतेहाबाद क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे का है। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इस हादसे की असल वजहों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
#आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर फतेहाबाद क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां तेज रफ्तार बस आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस में सवार करीब छह यात्री घायल हो गए। बस में कुल 30 यात्री सवार थे, जिन्हें उपचार के लिए… pic.twitter.com/Ry6ZmCATkB
---विज्ञापन---— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) July 4, 2025
कब हुआ हादसा?
यह पूरी घटना शुक्रवार सुबह की है। इस हादसे में मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। दुर्घटना की आगे की जांच अभी भी जारी है। दरअसल, लखनऊ से बीती रात एक प्राइवेट बस दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। बस काफी तेजी से जा रही थी। तभी बस चालक को झपकी आ गई। इससे बस बेकाबू होकर आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। जिससे ये भयंकर हादसा हो गया।
बस ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, केबिन में बैठे 6 लोग बुरी तरह घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस ने घायलों को कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर में एडमिट कराया। इस हादसे के बाद एक्सप्रेस पर काफी जाम लगा रहा।
इससे पहले एक अन्य घटना में दिल्ली में एक तेज रफ्तार कार ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे एक परिवार घायल हो गया, जिसमें एक 1 साल की बच्ची भी शामिल है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, भोगल चौक के पास एक कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी है। इस हादसे में घायलों की पहचान जामिया नगर के निवासी परवेज, पत्नी और 1 वर्षीय बेटी के रूप में की गई। फिलहाल, तीनों को पुलिस ने एम्स ट्रॉमा सेंटर भिजवाया है। पति और पत्नी को हल्की चोटें आईं और उनकी बेटी को भी मामूली चोट लगी थी।
ये भी पढ़ें- गाजियाबाद में 141 अधिकारी संभालेंगे कांवड़ यात्रा की जिम्मेदारी, 108 सब सेक्टर मजिस्ट्रेट होंगे तैनात