TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

कांग्रेस के साथ सीटों के बंटवारे पर कब तक बनेगी सहमति? सपा सांसद ने दिया अपडेट

2024 Lok Sabha Election SP Congress Alliance In UP: सपा इस बार का लोकसभा चुनाव कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ेगी। हालांकि, दोनों के बीच सीटों के बंटवारे पर अभी सहमति नहीं बन पाई है।

कांग्रेस के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ेगी सपा।
2024 Lok Sabha Election SP Congress Alliance In UP: समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। पार्टी ने कांग्रेस को 11 सीटें दी हैं। हालांकि, सीटों के बंटवारे पर अभी तक पूर्ण सहमति नहीं बन पाई है। इस बीच, सपा सांसद रामगोपाल यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के साथ गठबंधन के लिए सीटों का बंटवारा लगभग पूरा हो गया है। जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा। कांग्रेस के साथ हुई सकारात्मक चर्चा रामगोपाल यादव ने कहा कि कांग्रेस के साथ सीटों के बंटवारे पर सकारात्मक चर्चा हुई है। एक शुभ पल में इसकी घोषणा की जाएगी। तब तक इंतजार करें। इससे पहले, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कांग्रेस को यूपी में 11 सीटें देने की घोषणा की थी। इसके बाद उन्होंने 16 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया। इसमें डिंपल यादव, अक्षय यादव और धर्मेंद्र यादव भी शामिल हैं। मैनपुरी से चुनाव लड़ेंगी डिंपल यादव समाजवादी पार्टी ने मैनपुरी से डिंपल यादव, फिरोजाबाद से अक्षय यादव, बदायूं से धर्मेंद्र यादव, संभल से शफीकुर रहमान बर्क, धौरहरा से आनंद भदौरिया, उन्नाव से अनु टंडन, लखनऊ से रविदास मेहरोत्रा और अंबेडकर नगर से लालजी वर्मा को लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी बनाया है। लोकसभा में सपा के तीन सांसद वर्तमान में लोकसभा में सपा के तीन सांसद हैं।  जिन 16 नेताओं को टिकट दिया गया है, उनमें डिंपल यादव और शफीकुर रहमान बर्क मौजूदा सांसद हैं। तीसरे सांसद मुरादाबाद के एसटी हसन हैं, जिन्हें पहली लिस्ट में जगह नहीं मिली है। यह भी पढ़ें: क्या है अखिलेश यादव का PDA फॉर्मूला? जिसके जरिए Mission 2024 जीतने चली थी सपा, विस चुनाव में जमानत हुई जब्त पीडीए पर फोकस बता दें कि अखिलेश यादव की पीडीए यानी पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक की रणनीति के सहारे लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने की कोशिश है। इसी को ध्यान में रखते हुए 11 उम्मीदवार ओबीसी वर्ग, तीन उच्च जाति और एक मुस्लिम वर्ग से हैं। यह भी पढ़ें: UP Congress: क्या हुआ तेरा वादा? यूपी कांग्रेस की 130 सदस्यीय कमेटी में सिर्फ 3 महिलाएं


Topics:

---विज्ञापन---