TrendingiranT20 World Cup 2026Donald Trump

---विज्ञापन---

पहली किस्त मिलते ही किस्मत जागी, यूपी की 11 पत्नियां प्रेमी संग भागी, पति बोले-दूसरी मत भेजना

UP Maharajganj Crime News: यूपी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां महाराजगंज में एक ही कस्बे की 11 महिलाएं अपने प्रेमियों के साथ घर से फरार हो गई। ऐसे में सभी पत्नियों के पति थाने पहुंचे और मामला दर्ज करवाया।

घर से क्यों भागी 11 महिलाएं?
UP Maharajganj Crime News: यूपी के महाराजगंज जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के निचलौल ब्लाॅक में रहने वाली 11 महिलाएं अपने प्रेमी के साथ भाग गई। एक साथ इतनी महिलाओं के भागने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार महिलाओं के खातों में पीएम आवास योजना के 40 हजार रुपए आए थे। इस योजना के तहत सरकार उन लोगों को पैसा देती है जिनका खुद का घर का नहीं होता है। इस योजना का पैसा महिलाओं को मिलता है और वो भी सिर्फ बैंक खाते में। मामले का खुलासा होने के बाद घर से भागी महिलाओं के पति थाने पहुंचे और मामला दर्ज करवाया। वहीं संबंधित विभाग में अर्जी देकर दूसरी किस्त नहीं भेजने की गुहार लगाई है। ये भी सामने आया कि निचलौल ब्लाॅक में 2350 महिलाओं को लाभ देने के लिए चिन्हित किया गया। ऐसे में सभी महिलाओं के खातों में पीएम आवास योजना के तहत पहली किश्त भेजी गई थी। ये भी पढ़ेंः ‘हाथ खींचा…कुर्सी से जबरन उठाया…’ महिला प्रिंसिपल के साथ बदसलूकी का ये Video देखा क्या?

विभाग वसुल रहा राशि

वहीं योजना के नियमों के अनुसार अगर कोई लाभार्थी पीएम आवास योजना के तहत मिले पैसों को इस्तेमाल किसी और जगह पर करता है तो शासन के पास ये अधिकार है कि वह पैसे की वसूली कर सकता है। ऐसे में जिन लोगों की पत्नियां भाग गई। शासन उनसे पीएम आवास योजना की पहली किश्त वसूलने की तैयारी कर रहा था। ये भी पढ़ेंः Hathras Stampede Incident पर राम मंदिर के मुख्य पुजारी का आया बयान, भोले बाबा पर कही ये बात


Topics:

---विज्ञापन---