TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

हैवानियत: गर्भवती महिला को चलती ट्रेन से फेंका, लेडीज कोच में दर्शक बने यात्री

Tamil Nadu Crime News: तमिलनाडु में एक गर्भवती महिला के साथ चलती ट्रेन में यौन उत्पीड़न और उसे धक्का देने की घटना सामने आई है।

TAMIL NADU NEWS
Tamil Nadu Crime News: तमिलनाडु में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 4 महीने की गर्भवती महिला के साथ चलती ट्रेन में यौन उत्पीड़न किया गया और फिर उसे ट्रेन से धक्का दे दिया गया। कोयंबटूर से चित्तूर अपने गृहनगर जा रही महिला के साथ महिला डिब्बे में यौन उत्पीड़न किया गया। महिला को दो लोगों ने जोलारपेट्टई के पास अपना निशाना बनाया। रिपोर्ट के अनुसार, महिला कोयंबटूर से ट्रेन में चढ़ी थी और महिला डिब्बे में यात्रा कर रही थी, जो महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए बनाया गया है। हालांकि, जोलारपेट में डिब्बे में चढ़ने वाले पुरुषों के एक समूह ने कथित तौर पर गर्भवती महिला द्वारा जाने के लिए कहे जाने के बावजूद उसका यौन उत्पीड़न करना शुरू कर दिया। यह मामला वेल्लोर जिले के केवी कुप्पम के पास एक ट्रेन में हुआ, जब महिला, जो तिरुप्पुर जिले के अविनाशी की रहने वाली है, कोयंबटूर से तिरुपति जा रही थी।

गर्भवती महिला की हड्डी टूटी

आपको बता दें, जब महिला टॉयलेट गई तो एक व्यक्ति ने उसका यौन उत्पीड़न किया। जब वह मदद के लिए चिल्लाई तो आरोपी ने बड़ी बेरहमी से उसे ट्रेन से नीचे फेंक दिया। महिला की चीख-पुकार सुनकर राहगीरों ने मदद की और उसे वेल्लोर सरकारी अस्पताल ले गए। महिला के हाथ और पैर की हड्डी टूट गई है और उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और महिला की पहचान के आधार पर केवी कुप्पम क्षेत्र के पुंचोलाई गांव से हेमराज नामक युवक को गिरफ्तार किया है। फिलहाल, आगे की जांच चल रही है। आपको बता दें, कुछ दिन पहले ही महाराष्ट्र के मुंबई से डरा देने वाला मामला सामने आया था, जिसमें ट्रेन के अंदर महिला से कुली ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी मौके से फरार हो गया। ये भी पढ़ेंं- बरेली के कारखाने में हुए ब्लास्ट में 3 की मौत, दूर तक गूंजी धमाके की आवाज


Topics:

---विज्ञापन---