Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

‘भाजपा में सबकुछ ठीक नहीं…’ ये कहकर चेन्नई में IT विंग के 13 पदाधिकारियों ने छोड़ी पार्टी

Tamil Nadu: तमिलनाडु में होली के दिन भाजपा को करारा झटका है। यहां चेन्नई पश्चिम में भाजपा आईटी विंग के 13 पदाधिकारियों ने पार्टी छोड़ दी। इसमें आईटी विंग ‘के जिलाध्यक्ष अनबरासन भी शामिल हैं। वे कहते हैं कि मैंने सालों तक बीजेपी के लिए काम किया है। लोग जानते हैं कि मैंने कभी किसी […]

Tamil Nadu: तमिलनाडु में होली के दिन भाजपा को करारा झटका है। यहां चेन्नई पश्चिम में भाजपा आईटी विंग के 13 पदाधिकारियों ने पार्टी छोड़ दी। इसमें आईटी विंग 'के जिलाध्यक्ष अनबरासन भी शामिल हैं। वे कहते हैं कि मैंने सालों तक बीजेपी के लिए काम किया है। लोग जानते हैं कि मैंने कभी किसी पद की उम्मीद नहीं की। पिछले कुछ दिनों से पार्टी में असामान्य स्थिति को देखते हुए मैंने पार्टी से इस्तीफा देने का फैसला किया है। बता दें कि जिलाध्यक्ष के लेटर पर 10 जिला सचिवों और 2 जिला उप सचिवों के हस्ताक्षर हैं।

हाल ही में IT विंग के प्रमुख ने भी छोड़ी थी पार्टी

हाल ही में तमिलनाडु में भाजपा आईटी विंग के प्रमुख निर्मल कुमार ने एआईएडीएमके का दामन थाम लिया। मंगलवार को भाजपा बौद्धिक विंग के पूर्व राज्य सचिव कृष्णन, आईटी विंग के राज्य सचिव दिलीप कन्नन, त्रिची ग्रामीण के उपाध्यक्ष विजय और राज्य ओबीसी विंग के सचिव अम्मू ने एआईएडीएमके प्रमुख पलानीस्वामी से मुलाकात के बाद भाजपा छोड़ दी थी। यह भी पढ़ें: तमिलनाडु में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ केस दर्ज, अन्नामलाई बोले- 24 घंटे का समय देता हूं, हिम्मत हो तो अरेस्ट करो


Topics:

---विज्ञापन---