SDM Jyoti Maurya Commandant Manish Dubey Love Story: एसडीएम ज्योति मौर्य और कमाडेंट मनीष दुबे की प्रेम कहानी पिछले कई महीनों से पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। ज्योति मौर्य पर उनके पति आलोक मौर्य ने कई बड़े आरोप लगाए थे। जिसके बाद मीडिया में इस केस को लेकर बहुत चर्चा हुर्ह। आलोक मौर्य एक सफाईकर्मी हैं जबकि उनकी पत्नी ज्योति एसडीएम हैं। आलोक ने ज्योति पर शादी होने के बावजूद कमाडेंट मनीष दुबे से अफेयर रखने और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे।
आलोक-ज्योति ने किया आउट ऑफ कोर्ट सेटलमेंट
आलोक मौर्य से इस मामले से जुड़ी कई चीजें मीडिया के साथ साझा कर दी थी। जिसके बाद लोगों ने ज्योति को ट्रोल करना शुरू कर दिया था। लोगों ने मनीष और ज्योति के रिश्ते को लेकर कई सवाल खड़े किए थे। इसके बाद मामला कोर्ट में पहुंच गया। ज्योति ने भी आलोक पर दहेज प्रताड़ना समेत कई आरोप लगाए थे। कई महीने ये मामला चलता रहा लेकिन अब अचानक आलोक ने ज्योति के खिलाफ दर्ज केज वापस ले लिया। दोनों ने आउट ऑफ कोर्ट सेटलमेंट कर लिया है।
दोनों जल्द करेंगे शादी!
इस मामले में महोबा के होमगार्ड कमाडेंट मनीष दुबे के खिलाफ दर्ज केस भी जल्द समाप्त हो सकता है। अब यह भी सामने आया है कि मनीष दुबे पर अनियमितता और विभाग की छवि खराब करने के कोई ठोस सबूत नहीं मिले। मामले में जांच कमेटी ने दुबे के बयान को भी संतोषजनक बताया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि अब जब ज्योति के खिलाफ केेस समाप्त हो चुका है और मनीष के खिलाफ चल रही विभागीय जांच समाप्त हो जाती है तो दोनों शादी कर सकते हैं। ज्योति ने मनीष के साथ रिश्ते की बात भी कबूल की हैं।
ज्योति इस मामले में आलोक से पहले ही तलाक की मांग कर चुकी हैं। अब अगर मनीष के खिलाफ केस समाप्त होता है तो ज्योति का मनीष के साथ नई जिदंगी शुरू करने का सपना सच हो सकता है। वहीं दूसरी तरफ मनीष दूबे भी अपनी पत्नी से अलग हो चुके हैं।