---विज्ञापन---

Rajasthan Election 2023 : कौन हैं राजघराने की बहू कल्पना देवी? जिन्हें BJP ने वसुंधरा के करीबी को किनारे कर दिया टिकट

Who is Ladpura BJP Candidate kalpana devi : बीजेपी ने लाडपुरा सीट से कोटा राजपरिवार की बहू कल्पना देवी को टिकट दिया है। इसके लिए वसुंधरा राजे के करीबी नेता भवानी सिंह राजावत का टिकट काट दिया गया है। राजावत ने खुद को बीजेपी का उम्मीदवार बताते हुए एक दिन पहले ही नामांकन भर दिया था।

Edited By : Pankaj Soni | Updated: Nov 3, 2023 22:07
Share :
Ladpura BJP Candidate, kalpana devi, Rajasthan, Rajasthan Assembly Election 2023, Vasundhara Raje, BJP
कौन हैं राजपरिवार की बहू कल्पना देवी? जिन्हें BJP ने वसुंधरा के करीबी को किनारे कर दिया टिकट।

Who is Ladpura BJP Candidate kalpana devi : बीजेपी ने कोटा की लाडपुरा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के समर्थक का टिकट काटकर कोटा राज घराने की बहू कल्पना देवी को चुनावी मैदान में उतारा है। कल्पना देवी पिछली बार इसी सीट से विधायक बनी थीं। बीजेपी ने एक बार फिर इस सीट पर कल्पना देवी पर भरोसा जताया है। कल रात यानी 2 नवंबर की रात में आई लिस्ट में उनका नाम आया है। इस सीट बीजेपी ने अपनी दावेदारी जता रहे वसुंधरा राजे के करीबी नेता भवानी सिंह राजावत का टिकट काट दिया गया। राजावत कोटा की इस सीट पर खासी पकड़ रखते हैं। राजावत टिकट को लेकर इतने आश्वस्त थे कि उन्होंने एक तारीख को ही पर्चा भर दिया था। उनका कहना था कि उनका नाम ही फाइनल होना तय है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और टिकट कट गया।

कोटा राजपरिवार की बहू हैं कल्पना देवी
कल्पना देवी कोटा राजपरिवार की बहू हैं। उनके पति इज्यराज सिंह कट्टर कांग्रेसी रहे हैं। वे कोटा और बूंदी लोकसभा क्षेत्र से साल 2009 में कांग्रेस से सांसद भी रहे। बाद में उन्होंने 2018 में विधायक का टिकट मांगा, लेकिन कांग्रेस ने उनको टिकट नहीं दिया। इसके बाद वे भाजपा में शामिल हो गए थे।

---विज्ञापन---

बीजेपी ने कल्पना देवी पर 2018 में भी जताया था भरोसा
बीजेपी ने साल 2018 में भवानी सिंह का टिकट काटकर कल्पना देवी को टिकट दिया था और वे जीत गई थीं। उस समय भवानी सिंह राजावत ने भी इसे पार्टी का फैसला समझ स्वागत किया और कल्पना देवी के प्रचार में लगे। लेकिन इस बार भवानी सिंह को टिकट की पूरी उम्मीद थी। उनको टिकट नहीं मिला। तो अबकी बार बगावत के मूड में दिख रहे हैं।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में भाजपा ने एक भी मुस्लिम प्रत्याशी को नहीं दिया टिकट, प्रदेशाध्यक्ष बोले- संगठन सर्वोपरि

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Pankaj Soni

First published on: Nov 03, 2023 10:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें