Weather Alert: राजस्थान में इस बार मानसून जबरदस्त मेहरबान है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश के दक्षिण-पश्चिमी जिलों में अच्छी बारिश हुई। हनुमानगढ़ की घग्घर नदी में जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है इसको देखते हुए प्रशासन अलर्ट पर है। वहीं मौसम विभाग ने आज प्रदेश के के गुजरात से सटे जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने जारी किया अपडेट
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने आज प्रदेश के गुजरात से सटे जिलों में बारिश की संभावना जताई है। डूंगरपुर, प्रतापगढ़, उदयपुर, सिरोही, जालोर, राजसमंद, भीलवाड़ा, बाड़मेर, पाली, चित्तौड़गढ़ में हल्की वर्षा की संभावना जताई है।
वहीं सीकर, जयपुर, टोंक, बूंदी, करौली, सवाईमाधोपुर, दौसा, कोटा और झालावाड़ जिलों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई है।
रविवार को इन जिलों में हुई बारिश
प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कई जिलों में 2 से 3 इंच बारिश हुई। मौसम विभाग की मानें तो अजमेर में 5 मिमी, भीलवाड़ा में 26 मिमी, सीकर के पिलानी में 10 मिमी, कोटा में 16 मिमी, उदयपुर के डबोक में 8.4 मिमी, अंता बारां में 11 मिमी, डूंगरपुर में 29 मिमी, आबू रोड़ में 14 मिमी, जैसलमेर में 13 मिमी और जालोर में 61 मिमी बारिश रिकाॅर्ड की गई।
हनुमानगढ़ में प्रशासन ने खाली कराए गांव
वहीं हरियाणा के ओटू हैड से अधिक पानी छोड़े जाने के कारण घग्घर नदी में जलस्तर बढ़ गया है। इसे देखते हुए प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है। प्रशासन ने पीरकामडिया, पन्नीवाली, शेरेका, कमरानी समेत अन्य गांव और घग्घर डायवर्जन चैनल से लगते गांव सलेमगढ़ मसानी, 4 केएसपी, 18 जीजीआर, 3 एसएसडब्ल्यू और 9 केएसपी समेत अन्य गांवों को खाली करने के लिए कहा है। तथा जरूरी सामान व पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के लिए कहा है।
नदियों का जलस्तर बढ़ा
उधर बारिश के कारण प्रदेश की दूसरी नदियों का जल स्तर भी बढ़ गया है। बारिश के कारण बनास नदी में पानी की आवक लगातार बनी हुर्ह है। त्रिवेणी का गेज 3 मीटर पहुंच गया है। वहीं बीसलपुर बांध का गेज भी करीब 2 सेमी. तक बढ़ गया है।