Weather Alert: राजस्थान में मानसून के कारण लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में आज बांसवाड़ा प्रतापगढ़, उदयपुर, राजसमंद, भीलवाड़ा, पाली, चित्तौड़गढ़, करौली, धौलपुर में हल्की वर्षा की संभावना है। वहीं पिछले 24 घंटे में प्रदेश के अधिंकाश जिलों में अच्छी बारिश हुई। सबसे अधिक बारिश सिरोही में 29.0 मिमी हुई।
मौसम विभाग ने जारी किया अपडेट
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार प्रदेश में आज बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर, राजसमंद, भीलवाड़ा, पाली, चित्तौड़गढ़, करौली, जोधपुर, धौलपुर में हल्की वर्षा की संभावना जताई है। वहीं पाली, राजसमंद, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ के कुछ क्षेत्रों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग ने इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
वहीं 24 जुलाई को मौसम विभाग ने राजसमंद, सिरोही, टोंक, उदयपुर और नागौर जिले में भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की है।
25 जुलाई को सवाईमाधोपुर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में भारी बारिश हो सकती है। वहीं अलवर, झुंझुनूं और सीकर में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है।
26 जुलाई को करौली और सवाईमाधोपुर जिले में भारी बारिश की संभावना है।
शनिवार को इन जिलों में हुई बारिश
मौसम विभाग की मानें तो शनिवार को प्रदेश के कई क्षेत्रों में अच्छी बारिश हुई। सबसे अधिक बारिश सिरेाही में 29 मिमी दर्ज की गई। भीलवाड़ा में 7 मिमी, कोटा में 13 मिमी, चित्तौड़गढ़ में 4.9 मिमी, उदयपुर के डबोक में 23.3 मिमी, अंता बारां में 12.5 मिमी, डूंगरपुर में 23.0 मिमी, सिरोही में 29 मिमी, बाड़मेर में 24.6 मिमी, जैसलमेर में 2 मिमी बारिश रिकाॅर्ड की गई।
बीसलपुर-जवाई का जलस्तर बढ़ा
इस बार पाली और भीलवाड़ा में तेज बारिश के कारण बीसलपुर और जवाई बांध का जलस्तर काफी बढ़ चुका हैं। बीसलपुर बांध का गेज बढ़कर 313.52 पर पहुंच गया। जवाई बांध का गेज 15.95 मीटर से उपर चला गया। जवाई बांध भी 70 फीसदी भर चुका है।