Rajasthan Crime News: राजस्थान में बाड़ी उपखंड के कंचनपुर थाना क्षेत्र में 16 वर्षीय नाबालिग छात्रा ने दबंगो से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। किशोरी का शव उसके कमरे में फंदे पर झूलता मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे बाड़ी अस्पताल पहुंचाया गया।
मामला कंचनपुर थाना क्षेत्र के गांव है। कंचनपुर एसएचओ योगेंद्र शर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्र में किशोरी की आत्महत्या की सूचना मिली थी। जिस पर मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मॉर्च्युरी में पहुंचाया गया।
स्कूल जाते वक्त करते थे छेड़छाड़
किशोरी को स्कूल जाते वक्त छेड़ते थे। पीड़ित पिता ने बताया कि उसकी 16 वर्षीय बेटी गांव के नजदीक ही सरकारी स्कूल में नौवीं कक्षा में पढ़ने के लिए जाती थी। स्कूल में लंच के समय गांव के दो युवक उसे घर वालों के बुलाने का बहाना कर स्कूल से ले गए। जिन्होंने उसके साथ खेत में ले जाकर छेड़छाड़ की।
परिजनों ने की युवक की पिटाई
परिजनों को मामले की जानकारी लगते ही वो मौके पर पहुंचे। जहां किशोरी के परिजनो ने युवकों को पकड़ लिया और उनसे मारपीट भी की। इस दौरान परिजनों ने रमिता को भी डांट दिया। जिसके बाद क्षुब्ध होकर रमिता अपने घर चली गई और फासी का फंदा लगा लिया।
पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौपा शव
मामले के बाद जब परिजन घर पहुंचे तो रमिता का शव उसके कमरे में फंदे से झूलता मिला। जिस पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। घटना के बाद पहुंची कंचनपुर थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
एसएचओ योगेंद्र शर्मा ने कहा कि मामले में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। पोस्टमार्टम कराया गया है। घटना को लेकर परिजनों से पूछताछ की जा रही है। साथ में घटनास्थल का मुआयना कर मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।