TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में सामने आई उदयपुर पुलिस की लापरवाही, बच सकती थी करणी सेना अध्यक्ष की जान

Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case: शूटर रोहित राठौड़ के बारे में पता चला है कि वह विगत दिनों उदयपुर की धान मंडी में अरेस्ट हुआ था।

Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case, Udaipur Police Negligence Rohit Rathore
के जे श्रीवत्सन, जयपुर: Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के बाद पुलिस, प्रशासन को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। हालांकि पुलिस ने 5 दिनों में कड़ी मशक्कत के बाद दो मुख्य शूटर नितिन फौजी और रोहित राठौड़ को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन अब भी कई सवाल बरकरार हैं। जानकारी के अनुसार, हत्याकांड में उदयपुर पुलिस की लापरवाही सामने आई है। आइए आपको बताते हैं कि उदयपुर पुलिस ने किस तरह चूक की और करणी सेना प्रमुख की जान किस तरह बच सकती थी।

उदयपुर पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है रोहित राठौड़

दरअसल, शूटर रोहित राठौड़ के बारे में पता चला है कि वह विगत दिनों उदयपुर की धान मंडी में अरेस्ट हुआ था। सिंधी कैंप पर रोहित राठौड़ को सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के मास्टरमाइंड वीरेंद्र चारण ने पिस्टल उपलब्ध करवाई थी। पिस्टल के बूते पर वह एक युवक की हत्या करने उदयपुर पहुंच गया था, लेकिन रोहित राठौड़ धान मंडी में हथियार के साथ अरेस्ट हो गया। इस मामले में उदयपुर पुलिस की लापरवाही यह रही कि उसने इस केस के साथ रोहित राठौड़ को फॉलो नहीं किया।

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड होने से बच सकता था

रोहित राठौड़ पुलिस के हाथ आ चुका था, ऐसे में उससे रोहित गोदारा, वीरेंद्र चारण और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बारे में और ज्यादा जानकारी मिल सकती थी। रोहित राठौड़ पर लगातार नजर रखी जाती तो उससे मंसूबों का भी पता चल सकता था। इस तरह शायद सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड होने से बच सकता था। बहरहाल, पुलिस ने अब मुख्य शूटर रोहित राठौड़ और नितिन फौजी को हत्याकांड के पांच दिन बाद चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इसके लिए 500 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले थे, तब जाकर सफलता हाथ लगी। अब पुलिस की पूछताछ जारी है। जिसमें कई और खुलासे होने की उम्मीद है। ये भी पढ़ें: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के असली मास्टरमाइंड का खुलासा, जानें कौन है वीरेंद्र सिंह चारण  ये भी पढ़ें: Sukhdev Singh Gogamedi के मर्डर की Script आई सामने, कैसे रची गई साजिश, कैसे हायर किए गए शूटर?


Topics: