TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्यारों की सूचना देने पर मिलेगा 5-5 लाख रुपये का इनाम, राजस्थान पुलिस का ऐलान

Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case Rajashan Police Reward: गुरुवार को आरोपियों पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम घोषित किया।

Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case: Rajashan Police Annouced 5 lakh reward on accused Nitin Fauji Rohit Singh Rathore
Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case Rajashan Police Reward: श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या मामले में जहां एक आरोपी की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं दो आरोपी फरार हो गए। ये आरोपी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। गुरुवार को महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा के निर्देश पर गोगामेड़ी हत्याकांड के दो आरोपियों पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम घोषित किया। इस संबंध में पुलिस मुख्यालय से गुरुवार को आदेश जारी कर दिए हैं। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध दिनेश एमएन द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार, अभियुक्त रोहित सिंह राठौड़ पुत्र गिरधर सिंह गांव जूसरिया थाना मकराना, नागौर हाल ही में चांद बिहारी जसवन्त नगर, जयपुर में रह रहा था। जबकि नितिन फौजी पुत्र कृष्ण जाट निवासी गांव डूंगराजाट, पुलिस थाना सदर जिला महेन्द्रगढ़, हरियाणा के विरुद्ध कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों के खिलाफ अभियोग संख्या 567/2023 के तहत धारा 323, 341, 452, 307, 302, 34, 120बी, 427 भादस, 16, 18, 20 विधि विरुद्ध क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1967 व 3/25(1-AA), 27 आयुध अधिनियम 1959 पुलिस थाना श्यामनगर, जयपुर दक्षिण में मामला दर्ज किया जा चुका है।

आस-पास के जिलों में तलाशी 

जानकारी के अनुसार, दोनों आरोपी अपनी अपनी पहचान छुपाते हुए फरार चल रहे हैं। पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के लिए आस-पास के जिलों और राज्यों में सम्भावित स्थानों पर तलाश की, लेकिन फरार अभियुक्तों का अभी तक कोई पता नहीं चला है। पुलिस का कहना है कि जो कोई भी इन दोनों अभियुक्तों के बारे में सही सूचना देगा, उसे प्रत्येक के लिए नगद 5 लाख रुपये का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। बताया जाता है कि महेंद्रगढ़ का नितिन फौजी नवंबर में छुट्टी पर आया था। वह अलवर में पोस्टेड था और 9 नवंबर से ही गायब चल रहा था। जबकि रोहित राठौड़ पर रेप और आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले दर्ज थे। दोनों पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य और गैंगस्टर रोहित गोदारा के लिए काम करने का आरोप है। हैरानी की बात यह है कि दोनों आरोपी हत्या को अंजाम देने के बाद पैदल ही फरार हो गए थे। बुधवार को इस मामले में श्याम नगर जयपुर के थानाधिकारी को भी सस्पेंड कर दिया गया था।

गोगामेड़ी पहुंचा सुखदेव सिंह का शव

गुरुवार को सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का शव उनके पैतृक गांव गोगामेड़ी पहुंचा। हनुमानगढ़ जिले में स्थित गोगामेड़ी गांव में शव पहुंचते ही समर्थकों की भारी भीड़ लग गई।  इस दौरान उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। यह भी पढ़ेंः  छुट्टियों पर घर आए फौजी ने बरसाईं गोगामेड़ी पर गोलियां, जानें कौन है शूटर नितिन यह भी पढ़ेंः  Gogamedi Murder Case: गोगामेड़ी के परिवार को 10 दिन में मिलेगा बंदूक का लाइसेंस, अंतिम संस्कार आज


Topics:

---विज्ञापन---