---विज्ञापन---

Sriganganagar: अवैध संबंध के चलते कलयुगी मां ने प्रेमी के साथ मिलकर की बेटे की हत्या, मामला दर्ज

श्रीगंगानगर: राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले से बेहद शर्मनाक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिले के पदमपुर में रविवार को मासूम तुषार की हत्या मामले पर श्रीगंगानगर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। मासूम बच्चे की हत्या उसकी मां और मां के प्रेमी ने की थी। पुलिस ने इस बड़ी साजिश का पर्दाफाश करते […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Nov 3, 2022 13:46
Share :
Sriganganagar Tushar murder
पांच वर्षीय बेटे की हत्या करने वाली मां और उसका प्रेमी

श्रीगंगानगर: राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले से बेहद शर्मनाक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिले के पदमपुर में रविवार को मासूम तुषार की हत्या मामले पर श्रीगंगानगर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। मासूम बच्चे की हत्या उसकी मां और मां के प्रेमी ने की थी। पुलिस ने इस बड़ी साजिश का पर्दाफाश करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि मृतक तुषार की मां सुमन का प्रेम विवाह कुछ सालों पहले साजन से हुआ और आरोपी सुमन अपने पति साजन के साथ तीन चार महीने पहले सजना कॉलोनी में एक किराए के घर में रहने आ गई और वहीं घर के सामने रहने वाले सर्वेश कुमार से उसे प्रेम हो गया। सुमन के पति की अनुपस्थिति में सर्वेश कुमार का सुमन के घर में आना जाना लगा रहता था और एक दिन मृतक तुषार ने अपने ही घर में अपनी मां को पड़ोसी सर्वेश कुमार के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया।

---विज्ञापन---

इसके बाद सर्वेश ने शंका जताई कि वह किसी को बता देगा। इस पर दोनों ने मिलकर तुषार को रस्सी से गला दबाकर मार डाला। शव को बोरे में डालकर घर की छत पर फेंक दिया। पुलिस द्वारा पूछताछ में सुमन ने बताया कि वह पिछले चार महीनों से सजना कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहे हैं। जिसका पिछले तीन महिने से अपने घर के सामने रह रहे 43 वर्षीय सर्वेश के साथ अवैध संबंध स्थापित हो गए थे।

वहीं तुषार के पिता साजन सिंधी का कहना है कि सुमन से उसने दस साल पहले प्रेम विवाह किया था। अपने अनैतिक काम को छिपाने के लिए अपने ही बच्चे की हत्या करने वाली महिला को सख्त सजा दिए जाने की मांग उसने की है।

---विज्ञापन---

श्रीगंगानगर पुलिस ने तुषार हत्याकांड का बड़ा खुलासा करते हुए मां सुमन और उसके प्रेमी सर्वेश को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बता दें कि रविवार की शाम पदमपुर थाना क्षेत्र की सजना कॉलोनी के एक घर में अपने ही घर की छत पर प्लास्टिक के कट्टे में 5 साल के मासूम की लाश मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। वहीं स्थानीय लोगों ने भी हत्याकांड के खुलासे को लेकर धरना प्रदर्शन किया था।

 

HISTORY

Edited By

Nirmal Pareek

First published on: Nov 03, 2022 01:46 PM
संबंधित खबरें