Sachin Pilot in army uniform : राजस्थान में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसके पहले राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की सेना की वर्दी में तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी हैं। इसको लेकर कई लोगों के बीच कई तरह की चर्चाएं हैं, क्योंकि राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच बीच मदभेद जग जाहिर हैं। वायरल तस्वीरों को देखकर कई लोग तो यहां तक कहने लगे हैं कि सचिन पायलट अबकी बार मुख्यमंत्री बनने वाले हैं। दरअसल सचिन पायलट ने चुनाव के बीच मेजर बनने के लिए सोमवार को एग्जाम दिया है, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ हो रही है। साथ ही उनकी सेना की वर्दी में तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं। वर्तमान में पायलट कैप्टन हैं। प्रमोशन के बाद उन्हें मेजर रेंक पर प्रमोट दक दिया जाएगा।
सेना की वर्दी वाली फोटो क्यों वायरल है
राजस्थान में कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार सचिन पायलट नई भूमिका निभाने की तैयारी में हैं। पायलट जल्द ही कैप्टन से मेजर बनने जा रहे हैं। वर्तमान में पायलट टेरिटोरियल आर्मी में कैप्टन हैं। अगर उनका प्रमोशन होता है तो वह मेजर बन जाएंगे। इसके लिए पायलट दिल्ली में सोमवार को कैंटोनमेंट हेड क्वार्टर में प्रमोशन के लिए पार्ट B प्रमोशन एग्जाम देने पहुंचे। इसको लेकर पायलट की सेना की वर्दी पहने हुए फोटो जमकर वायरल हो रही है।
यह भी पढ़ें : राजस्थान भाजपा में मची कलह पर लग सकता है विराम, ‘कर्नाटक मॉडल’ के सहारे वसुंधरा को साधने में जुटी भाजपा
सेना की वर्दी से सियासत में गर्माहट
राजस्थान में विधानसभा चुनाव अगले महीने हैं। लेकिन कांग्रेस ने यहां पर अभी तक अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी नहीं किया है। उम्मीदवारों के चयन को लेकर कांग्रेस में जमकर कशमकश जारी है। इस बीच पायलट के टेरिटोरियल आर्मी में मेजर पद पर प्रमोशन को लेकर चर्चा ने सियासत गर्म कर दी है। पायलट ने अपने सैन्य साथियों के साथ सेना की वर्दी में फोटो खिंचवाई है, जो जमकर वायरल हो रही है।
टेरिटोरियल आर्मी क्या है?
भारतीय सेना में टेरिटोरियल आर्मी एक ईकाई है। इसमें भर्ती के लिए सामान्य श्रमिक से लेकर सिविल सर्वेंट तक इसके लिए योग्य हैं। इसमें भर्ती होने के लिए 18 से 42 वर्ष तक लोग आवेदन कर सकते हैं, जो शरीरिक रूप से फिट हों। यह आर्मी हमारी रक्षापंक्ति की सेकंड लाइन है। युद्ध के समय फ्रंट लाइन में तैनाती के लिए भी इसका उपयोग होता है। टेरिटोरियल आर्मी के स्वयं-सेवकों को प्रति वर्ष कुछ दिनों का सैनिक प्रशिक्षण दिया जाता है ताकि जरूरत पड़ने पर देश की रक्षा के लिए उनकी सेवाएं ली जा सकें।
यह भी पढ़ें : राजस्थान में भारतीय ट्राइबल पार्टी ने 9 उम्मीदवारों के नाम किए घोषित, 25 सीटों पर लड़ेगी चुनाव