Road Accident in Barmer: राजस्थान के सीमावर्ती जिले बाड़मेर से दर्दनाक खबर सामने आ रही है। जिले में शुक्रवार को एक बस और ट्रेलर के बीच आमने-सामने से भीषण टक्कर हो गयी। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है और 10 लोग घायल हुए हैं। हादसा बाड़मेर जिले के सिणधरी में गुड़ामालानी रोड पर हुआ।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बाड़मेर में भीषण सड़क हादसा
हादसे को लेकर सिणधरी थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि मेगा हाईवे पर बस और ट्रेलर की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। इस सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है और 10 लोग घायल हुए हैं। घायलों को तुरंत 108 एंबुलेंस की मदद से सिणधरी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हादसा इतना भीषण था कि बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
बता दें बस में सवार लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला और आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को मौके से हटाने और जाम खुलवाने में जुटी है।