Rajasthan Weather: प्रदेश में इन दिनों लू के थपेड़ों से आम जन-जीवन अस्तव्यस्त हो गया है। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को रात में भी गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। शाम होते-होते कुछ जिलों में हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली।
मौसम विभाग की मानें तो आज भी प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने 25 मई को टोंक, सवाई माधोपुर, करौली, झालावाड़, धौलपुर, दौसा, बूंदी, भीलवाड़ा, भरतपुर, बारां, बीकानेर, जोधपुर, नागौर और अजमेर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में हुई बारिश
मौसम विज्ञान जयपुर के अनुसार हनुमानगढ़ जिले के भादरा में 12मिमी, नोहर में 40मिमी, टिब्बी में 10 मिमी, संगरिया में 8मिमी, करौली के टोडाभीम में 9मिमी, श्रीमहावीरजी में 7मिमी, हिंडौन में 4मिमी, चूरू शहर में 3मिमी, राजगढ़ में 12मिमी, सीकर के फतेहपुर में 16मिमी, बुहाना में 2मिमी, अलवर शहर में 16मिमी, बानसूर में 5मिमी, मालाखेड़ा में 5मिमी, श्रीगंगानगर शहर में 3मिमी, लालगढ़ में 5मिमी, सादुलशहर में 2मिमी और हिंदूमलकोट में 3मिमी बारिश रिकाॅर्ड की गई।
मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने 25 मई को टोंक, सवाई माधोपुर, करौली, झालावाड़, धौलपुर, दौसा, बूंदी, भीलवाड़ा, भरतपुर, बारां, बीकानेर, जोधपुर, नागौर और अजमेर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि अलवर, जयपुर, झुंझुनूं, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू और सीकर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
26 मई को अलवर, बारां, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा,राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ और गंगानगर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
इन शहरों में ऐसा रहा तापमान
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार मंगलवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री, बाड़मेर में 41 डिग्री, बीकानेर में 41.8 डिग्री, चूरू में 45.7 डिग्री, जयपुर मंे 42.4 डिग्री, जोधपुर में 41.2 डिग्री, कोटा में 44 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में 43.4 डिग्री सेल्सियस, उदयपुर में 39.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकाॅर्ड किया गया।