Rajasthan Weather: राजस्थान में 25 जून को मानूसन के प्रवेश के बाद से ही लगातार बारिश हो रही है। सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में 2 से 4 इंच तक बारिश हुई। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर 30 जुन तक पश्चिमी राजस्थान को छोड़कर सभी जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। इधर बारिश के कारण प्रदेश में 3 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा विभाग ने 10 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
सोजत में 98 मिमी. पानी बरसा
पिछले 24 घंटे में प्रदेश के अधिकतम हिस्सों में जमकर बारिश हुई। सबसे ज्यादा बारिश पाली के सोजत कस्बे में 98 मिमी. बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा कोटा के मालपुरा में 86 मिमी, नागौर के मकराना में 75 मिमी, झुंझुनूं के चिड़ावा में 81 मिमी, बूंदी के गुढा में 66 मिमी, अजमेर के गेगल में 71 मिमी. बारिश रिकाॅर्ड की गई।
पानी-पानी हुआ राजस्थान, जोधपुर में भारी बारिश के बाद सड़कों में जलभराव हुआ
Rain in Rajasthan | #Rajasthan pic.twitter.com/7flUSfhHRP
---विज्ञापन---— News24 (@news24tvchannel) June 27, 2023
मौसम विभाग ने जारी किया अपडेट
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने अगले तीन दिनों के प्रदेश के 4 जिलों में रेड अलर्ट और 10 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 28 जून को बांसवाड़ा, कोटा, प्रतापगढ़, बारां, झालावाड़ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, बूंदी, उदयपुर, चुरू, सवाईमाधोपुर में कम बारिश का अनुमान जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने 29 जून को अजमेर, कोटा, बारां, झालावाड़ में रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं टोंक, प्रतापगढ़, बूंदी, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 30 जून को सवाई माधोपुर, करौली, सीकर, दौसा, भीलवाड़ा, अजमेर, अलवर, झुंझुनूं, जयपुर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।