---विज्ञापन---

Rajasthan Weather Update: फरवरी में लगातार बढ़ रहा पारा, जालौर ने चौंकाया, डुंगरपूर में सबसे कम रहा न्यूनतम तापमान

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में इस बार गर्मी तीखे तेवर दिखाएगी। अधिकतम तापमान में सामान्य से ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कई शहरों में अधिकतम तापमान में 35 डिग्री से भी ज्यादा दर्ज किया गया। जयपुर में पांच माह में दूसरी बार फरवरी माह में पारा 33 […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Feb 20, 2023 10:49
Share :
Rajasthan Weather update

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में इस बार गर्मी तीखे तेवर दिखाएगी। अधिकतम तापमान में सामान्य से ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कई शहरों में अधिकतम तापमान में 35 डिग्री से भी ज्यादा दर्ज किया गया। जयपुर में पांच माह में दूसरी बार फरवरी माह में पारा 33 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया।

न्यूनतम तापमान डूंगरपुर में रिकाॅर्ड किया गया

मौसम विज्ञानियों की मानें तो इस बार जल्दी शुरु हुई गर्मी लोगों का हाल बेहाल कर देगी। गर्मी का असर इतना है कि दिन के साथ रात का पारा भी चढ़ रहा है। कई जिलों में दिन का तापमान 34 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया।

---विज्ञापन---

चितौड़गढ़, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, फलौदी, बीकानेर, चूरू और जालौर का दिन का पारा 34 डिग्री से भी अधिक रहा। सबसे अधिक दिन का तापमान जालौर में 37.7 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 20.3 डिग्री डूंगरपुर का रिकाॅर्ड किया गया।

वेस्टर्न डिस्टरबेंस हो रहा एक्टिव

मौसम विशेषज्ञों की मानें तो अरब सागर में बने वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण वायुमंडल के मध्य हवाओं का एक एंटी साइक्लोनिक तंत्र बन गया है। उतरी हवाओं के असर से एक बार फिर तापमान में गिरावट के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी जयपुर में शुक्रवार को आसमान साफ रहने की संभावना है। वहीं पश्चिमी जिलों में अधिकतम तापमान औसत से अधिक के आसपास दर्ज होने की संभावना है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Feb 20, 2023 10:49 AM
संबंधित खबरें