Rajasthan Weather: राजस्थान के मौसम में इन दिनों बदलाव का दौर जारी है। पिछले कुछ दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी पर फिलहाल बारिश के कारण ब्रेक लग गया है। मौसम विभाग की मानें तो आज जोधपुर, जयपुर, बीकानेर, अजमेर, भरतपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में बारिश होने की संभावना है।
इन संभागों में बारिश की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर की मानें तो प्रदेश में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आंधी-बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी दर्ज हो सकती है। आंधी-बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी से जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन- आंधी के साथ तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
और पढ़िए – Rajasthan Weather Update: प्रदेश में अगले 2-3 दिनों तक आंधी-बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने कृषि उपज मंडियों में खुले में रखे हुए अनाज व जिंसों को सुरक्षिण स्थान पर भंडारण करने को कहा है ताकि उन्हें भीगने से बचाया जा सके। इसके साथ ही फसलों में किसी भी प्रकार का रासायनिक छिड़काव बारिश की गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए करें। बारिश के दौरान सुरक्षित स्थान पर शरण लेने की बात मौसम विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी में कही गई है।
और पढ़िए –प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें