Rajasthan Weather: राजस्थान में बरसात का दौर जारी है। प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश हुई है। वहीं मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे के लिए भी कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी है। वहीं लगातार हो रही बारिश से राजस्थान की नदियों और नालों का जलस्तर भी बढ़ गया है।
मौसम विभाग का कहना है कि अभी फिलहाल बारिश नहीं रुकेगी। लेकिन आने वाले दिनों में बरसात का दौर थोड़ा धीमा पड़ेगा। जिससे राज्य के ज्यादातर हिस्सों का मौसम शुष्क रहेगा और हल्के बादल छाने से गर्मी और उमस बढ़ेगी।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने बताया कि राजस्थान में 6 जुलाई से एक नया सिस्टम एक्टिव होने की संभावना है। जिससे भरतपुर, कोटा, जयपुर और अजमेर संभाग के जिलों में तेज से मध्यम बारिश होने की पूरी संभावना है। इस सिस्टम की वजह से ही 2 से 3 दिन तक मौसम ऐसा ही रहेगा।
वहीं अब तक बीते 24 घंटे में उदयपुर, नागौर, धौलपुर, चित्तौड़गढ़, जयपुर, सीकर, भीलवाड़ा, अजमेर, टोंक में भी तेज बारिश का दौर जारी रहा। इसके अलावा अन्य कई जिलों में भी अब तक बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात भी बने हैं।